Delhi Excise Policy Case: दिल्ली की शराब नीति मामले में CBI ने विजय नायर को गिरफ्तार किया, भड़की AAP
Delhi News: सीबीआई ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के पूर्व सीईओ विजय नायर को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया है.
Delhi Excise Policy Case: सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कारोबारी विजय नायर को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी. विजय नायर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, विजय नायर को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्हें साजिश, 'कार्टेलाइजेशन' और 'चुने हुए लाइसेंस' के लिए गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि विजय नायर के माध्यम से एक शराब फर्म के मालिक से रिश्वत ली गई थी. सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एफआईआर दर्ज की थी जिसमें विजय नायर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और 13 अन्य लोगों के नाम थे.
आप ने जारी किया बयान
सीबीआई द्वारा विजय नायर की गिरफ्तारी पर आप ने बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया कि विजय नायर आप के कम्यूनिकेशन इंचार्ज हैं. वो पहले पंजाब और अब गुजरात में कम्युनिकेशन से जुड़ी रणनीतियों को विकसित करने और लागू करने के लिए जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आबकारी नीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है. हैरानी की बात यह है कि उन्हें अभी-अभी आबकारी मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पार्टी का बयान ट्वीट किया है.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 27, 2022
"मनीष सिसोदिया का नाम लेने का दबाव बनाया"
आप ने आगे कहा कि विजय नायर को पिछले कुछ दिनों से पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उन पर मनीष सिसोदिया का नाम लेने का दबाव बनाया गया था. जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी गई. पिछले एक महीने में उनके घर पर दो बार छापेमारी की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. ये आप को कुचलने और आप के गुजरात अभियान में बाधा डालने की बीजेपी की कोशिशों का हिस्सा है.
आम आदमी पार्टी ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि कैसे बीजेपी पूरे भारत में आप (AAP) की बढ़ती लोकप्रियता से पूरी तरह बौखला गई है. बीजेपी गुजरात में आप के तेजी से बढ़ते वोट शेयर को पचा नहीं पा रही है. हम बीजेपी द्वारा अपनाए जा रहे इन असंवैधानिक और अवैध तरीकों की कड़ी निंदा करते हैं. विजय नायर और आप नेताओं के खिलाफ सभी आरोप झूठे और पूरी तरह से निराधार हैं.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर की थी छापेमारी
गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि वह नीति वापस ले रही है. इस मामले को लेकर पिछले महीने यानी अगस्त में सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दिल्ली स्थित घर और कई राज्यों में 20 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी.
आप और बीजेपी ने एक दूसरे पर लगाए थे आरोप
मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया था. इसके बाद दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो गई थीं. मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर ये आरोप भी लगाया था कि उन्हें बीजेपी ने ऑफर दिया था कि आप छोड़ के बीजेपी में आ जाओ तो सारे केस बंद करवा देंगे. वहीं बीजेपी ने इन आरोपों का खंडन किया था और आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना बोले- ‘सत्यमेव जयते’
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की अजब-गजब तरकीब, IED बम खोजने पर नागरिकों को इनाम, पुलिस वालों को सजा