(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBI ने ‘गेल’ के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह को 50 लाख रुपये के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया
KB Singh Arrested: सीबीआई ने गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह और चार लोगों को मंगलवार (5 सितंबर) को गिरफ्तार किया.
KB Singh Arrested: सीबीआई ने गेल (इंडिया) लिमिटेड) (GAIL) के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह को 50 लाख रुपये के रिश्वत मामले में मंगलवार (5 सितंबर) को गिरफ्तार किया. सिंह के अलावा चार अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि गैस पाइपलाइन परियोजनाओं में कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए यह रिश्वत ली गई थी. उन्होंने बताया कि केस में दिल्ली, नोएडा और विशाखापत्तनम में कई स्थानों पर तलाशी जारी है.
CBI conducting searches at premises of arrested GAIL Executive Director and others' locations in Delhi, Noida, Visakhapatnam: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2023
क्या आरोप है?
आरोप है कि रिश्वत दो गेल पाइपलाइन परियोजनाओं (श्रीकाकुलम से अंगुल और विजयपुर से औरैया तक) में एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए दी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को रिश्वत लेने के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें- जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को भेजा ED की हिरासत में, बैंक धोखाधड़ी मामले में किया था गिरफ्तार