नई दिल्ली: देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक में हुए साढ़े 11 हजार करोड़ के घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है. कल गिरफ्तार किए गए पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी ने कबूल किया है कि उसे LOU (लेटर ऑफ अंडरटेकिंग) जारी करने के बदले रिश्वत मिलती थी और एलओयू के अमाउंट के आधार पर परसेंटेज फिक्स था. सीबीआई से पूछताछ में गोकुलनाथ शेट्टी ने ये खुलासा किया है.


आपको बता दें कि गोकुलनाथ शेट्टी वही अधिकारी है जिसने बैंक गारंटी दी थी.


शेट्टी ने पूछताछ के दौरान कुछ और बैंक अधिकारियों के शामिल होने की बात कही. बयान के आधार पर सीबीआई इन अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाने जा रही है.


सीबीआई ने शनिवार आधी रात में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से घंटों पूछताछ की. इनकी पूछताछ के आधार पर पंजाब नेशनल बैंक से अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. सीबीआई तीनों को उसी ब्रांच में लेकर पहुंची जहां घोटाला हुआ.


शनिवार को सीबआई ने पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी, मनोज खरात समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों को 14 दिन की सीबीआई रिमांड में दिया गया है.सीबीआई तीनों को मुंबई में पीएनबी की ब्रैंडी हाउस ब्रांच में लेकर गई.


तीनों आरोपियों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की गई. पूछताछ के आधार पर बैंक से कई दस्तावेज भी जब्त किए गए. फिलहाल सीबीआई के राडार पर पीएनबी के 6 और कर्मचारी हैं.


क्या है पीएनबी घोटाला


देश के बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े फ्रॉड में से एक पंजाब नेशनल बैंक के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले के खुलासे के बाद डायमंड किंग नीरव मोदी और गीतंजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी के खिलाफ सीबीआई की तरफ से शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है.


नीरव मोदी और मेहुल चौकसी इस घोटाले का मुख्य आरोपी है और उसे देखते ही पकड़ने के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है. विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट निलंबित कर दिया है और इनके विदेश के आउटलेट्स पर भी कारोबार न करने का आदेश दिया जा चुका है.


ये भी जानना जरूरी है


इस घोटाले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि साढ़े 11 हजार करोड़ का पूरा घोटाला एनडीए के समय में ही हुआ है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने इस आरोप के पक्ष में कई दस्तावेज भी जारी किए हैं.


घोटाले की दूसरी बड़ी बात ये है इसमें शामिल आरोपी- नीरव मोदी और मेहुल चौकसी फरार हैं. नीरव यूरोप और मेहुल चौकसी अमेरिका में छिपा हुआ है.