दिल्ली में CBI की बड़ी कार्रवाई, NBCC के DGM ने लद्दाख प्रोजेक्ट के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत, अरेस्ट
CBI Raid: सीबीआई अफसरों का कहना है कि आरोपी डीजीएम ने एक ठेकेदार से 11 लाख रुपये की मांग की थी. वह 5 लाख रुपये दिल्ली में लेने के लिए तैयार हुआ. जब वह बुधवार शाम रुपये ले रहा था तभी उसे पकड़ा गया.
![दिल्ली में CBI की बड़ी कार्रवाई, NBCC के DGM ने लद्दाख प्रोजेक्ट के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत, अरेस्ट CBI Arrested NBCC DGM Vivek Popli from new delhi taking bribe of 5 lakh rupees for Ladakh project दिल्ली में CBI की बड़ी कार्रवाई, NBCC के DGM ने लद्दाख प्रोजेक्ट के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत, अरेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/23fa2049d743b0a1f6f3abe038f71cb91722496476804858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBI Arrested NBCC DGM: सीबीआई (CBI) ने एनबीसीसी (NBCC) के DGM विवेक पोपली को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. विवेक पोपली लेह में तैनात था, लेकिन रिश्वत की रकम लेने के लिए वो कल दिल्ली आया था. विवेक पोपली को सीबीआई ने ट्रैप लगाकर रंगे हाथों पकड़ा है. फिलहाल सीबीआई उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सीबीआई अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि लद्दाख में तैनात आरोपी डीजीएम पोपली ने लद्दाख प्रोजेक्ट से जुड़े एक कॉन्ट्रैक्टर से कथित तौर पर 11 लाख रुपये की मांग की थी. उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान, वह कथित तौर पर दिल्ली में 5 लाख रुपये का आंशिक भुगतान लेने के लिए सहमत हो गया. बुधवार शाम को जब वह रिश्वत ले रहा था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)