(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab के आईएएस अफसर को CBI ने 2 लाख की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Punjab News: आरोप है कि आईएएस अफसर एक व्यक्ति का प्रमोशन कराने के लिए यह रिश्वत ले रहा था. शिकायत मिलने पर सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आईएएस को अरेस्ट कर लिया.
CBI Action in Punjab: सीबीआई (CBI) ने पदोन्नति कराने के बदले 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोपी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी परमजीत सिंह पर बड़ी कार्रवाई की है. पंजाब रोडवेज में निदेशक पद पर तैनात परमजीत सिंह को सीबीआई ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के दौरान 30 लाख रुपए की नगदी भी बरामद हुई है. सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक परमजीत सिंह चंडीगढ़ में निदेशक पद पर तैनात है. शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया था कि उसकी पदोन्नति महाप्रबंधक पद पर होने वाली थी और इस बाबत गठित विभागीय पदोन्नति कमेटी में यह डायरेक्टर भी शामिल था. आरोप के मुताबिक इस डायरेक्टर ने शिकायतकर्ता से कहा कि यदि वह महाप्रबंधक पद पर पदोन्नति चाहता है तो उसे 5 लाख रुपये की रिश्वत दे, तब वह उसकी फाइल विभागीय पदोन्नति कमेटी में पास कर ऊपर भेज देगा.
यह भी आरोप है कि शिकायतकर्ता को यह धमकी भी दी गई कि यदि उसने रिश्वत की रकम नहीं दी तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. सीबीआई के मुताबिक इस मामले में अंत में सौदा दो लाख रुपए में तय हुआ. शिकायतकर्ता ने इस बाबत सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायत दी. शिकायत के आधार पर जब सीबीआई ने आरंभिक जांच की तो मामले में आरंभिक तथ्य पाए जाने पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई. इसके बाद दो लाख रुपए की रिश्वत ले रहे इस आईएएस अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई के मुताबिक अभी उसके चंडीगढ़ और मोहाली स्थित ठिकानों पर छापेमारी जारी है अब तक की छापेमारी के दौरान 30 लाख रुपए की नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. सीबीआई के मुताबिक गिरफ्तार आईएएस अधिकारी को मंगलवार को चंडीगढ़ में सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा. उसके यहां से बरामद दस्तावेजों की जांच का काम किया जा रहा है. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ेंः Economic Survey 2022: राहुल गांधी बोले- जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है जबकि मोदी सरकार...