Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर के मामले में सीबीआई ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार (14 सितंबर) को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया है. वह 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं.


इससे पहले सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल को वित्तीय अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार किया था. अब रेप-मर्डर के मामले में ताजा गिरफ्तारी की है. सीबीआई ने आरजी कर बलात्कार मामले की जांच में एफआईआर दर्ज करने में कथित देरी और सबूत गायब करने के आरोप में संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के एसएचओ अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया है. संदीप को रविवार को सियालदह अदालत में पेश किया जाएगा.


सबूतों के साथ छेड़छाड़ का लगा आरोप 


सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की जांच से पता चला है कि संदीप घोष और कोलकाता पुलिस के एसएचओ दोनों कथित तौर पर जांच में देरी करने और सबूतों से छेड़छाड़ करके न्याय में बाधा डालने में शामिल थे. इस महीने की शुरुआत में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत ने वित्तीय अनियमितताओं के एक मामले में संदीप घोष और तीन अन्य को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 


संदीप घोष को एकांत कोठरी में रखा गया


घोष को फिलहाल प्रेसीडेंसी सेंट्रल जेल की एक एकांत कोठरी में रखा गया है, जहां उन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में लाया गया था. संदीप घोष को 2 सितंबर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. कलकत्ता हाई कोर्ट ने परिसर में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. 


9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक 31 साल की जूनियर डॉक्टर का शव मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि हत्या से पहले उसके साथ क्रूरता के साथ बलात्कार किया गया था. इस मामले को लेकर देशभर के डॉक्टरों ने हड़ताल की और विरोध प्रदर्शन किए. 


ये भी पढ़ें: Sandip Ghosh Crime: संदीप घोष पर हांगकांग में मेल नर्स के साथ छेड़छाड़ का लगा था आरोप, मामला भी हुआ था दर्ज