CBI Arrests AAP Leader Geeta Rawat: मकान की छत बनाने देने के बदले ₹20000 की रिश्वत ले रही पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद गीता रावत को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उसके एक सहयोगी समेत गिरफ्तार किया है. सीबीआई के मुताबिक उसका सहयोगी उसके ऑफिस के पास ही मूंगफली बेचने का काम करता है. सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें पूर्वी दिल्ली की वार्ड संख्या दस ई की निगम पार्षद गीता रावत और उसका सहयोगी बिलाल शामिल है.


सीबीआई के मुताबिक शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायत की थी कि उसे अपने मकान के ऊपर छत बनवानी थी. आरोप है कि इस छत को डालने देने के बदले निगम पार्षद गीता रावत ने 20000 रुपए की रिश्वत मांगी. यह भी आरोप है कि शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत की रकम न दिए जाने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई.


शिकायतकर्ता को कहा गया कि वह यह रकम उसके ऑफिस के पास मूंगफली आदि बेचने वाले बिलाल को दे दे. सूचना के आधार पर सीबीआई ने मामले की आरंभिक जांच की. इस जांच के दौरान जब आरंभिक तौर पर यह पाया गया कि वास्तव में रिश्वत की मांग की गई है तो सीबीआई ने रंग लगे नोट देकर शिकायतकर्ता को रिश्वत देने भेजा. इसके बाद रिश्वत ले रहे बिलाल और निगम पार्षद गीता रावत को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई के मुताबिक दोनों आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा.


ये भी पढ़ें - UP Election: Shivpal Yadav की फोटो पर बोले सीएम योगी- मुझे बहुत हंसी आई, बेचारे वो प्रदेश के नेता...


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: अखिलेश-मुलायम के साथ वाली तस्वीर पर बीजेपी ने कसा तंज तो शिवपाल यादव ने दिया ये जवाब