DHFL-Yes Bank Fraud: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, ABIL ग्रुप के चेयरमैन अविनाश भोसले को किया गिरफ्तार
Avinash Bhosale Arrested:सीबीआई ने डीएचएफएल यस बैंक घोटाले (Yes Bank Fraud) में रियल एस्टेट समूह एबीआईएल (ABIL) के अध्यक्ष अविनाश भोसले (Avinash Bhosale) को गिरफ्तार किया है.

CBI Arrests Avinash Bhosale: डीएचएफएल-यस बैंक लोन केस (DHFL Yes Bank Case) में सीबीआई (CBI) ने गुरुवार को पुणे स्थित रियल एस्टेट समूह एबीआईएल (ABIL) के अध्यक्ष अविनाश भोसले (Avinash Bhosale) को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने पिछले महीने अविनाश भोसले की तलाश में उनके परिसरों पर छापेमारी की थी. शुक्रवार को अविनाश भोसले को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीबीआई ने इस मामले में 30 अप्रैल को राज्य के जाने-माने बिल्डरों के परिसरों की तलाशी ली थी. इस दौरान एबीआईएल और भोसले के परिसरों की भी तलाशी ली गई थी.
अविनाश भोसले को यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर (Rana Kapoor) और डीएचएफएल के कपिल वधावन (Kapil Vadhawan) से जुड़े एक कथित भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया. सीबीआई को शक है कि अवैध धन महाराष्ट्र में स्थित कई रियल एस्टेट कंपनियों के माध्यम से भेजा गया था.
सीबीआई की एफआईआर में क्या है?
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कपूर ने वधावन के साथ यस बैंक के माध्यम से डीएचएफएल को वित्तीय सहायता देने के लिए एक आपराधिक साजिश रची, जिसके बदले में उनके और उनके परिवार के सदस्यों को उनके द्वारा आयोजित कंपनियों के माध्यम से अनुचित लाभ मिला. सीबीआई की एफआईआर के अनुसार, ये घोटाला (Bank Fraud) अप्रैल और जून 2018 के बीच शुरू हुआ, जब यस बैंक ने घोटाला प्रभावित डीएचएफएल के अल्पकालिक डिबेंचर में 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसी मामले में अविनाश भोसले को अब गिरफ्तार किया गया है.
अविनाश भोसले को माना जाता है शरद पवार के करीब
बता दें कि, अविनाश भोसले को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के काफी करीबी माना जाता है. अविनाश भोसले का रिक्शा चालक से रियल एस्टेट किंग तक का सफर. अविनाश भोसले महाराष्ट्र सरकार के राज्य मंत्री विश्वजीत कदम के ससुर हैं. अविनाश एबीआईएल ग्रुप के करोड़ों रुपये के सर्वेसर्वा हैं.
रिक्शा चालक के रूप में किया था काम शुरू
वे कभी रोजगार की तलाश में अहमदनगर जिले के संगमनेर से पुणे गए थे. शुरुआत में रिक्शा चालक के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने रिक्शा किराए पर देने का बिजनेस शुरू किया. इसके बाद उन्होंने निर्माण क्षेत्र एवं राज्य निर्माण विभाग में ठेके के माध्यम से छोटे से बड़ा ठेका प्राप्त किया.
अब खुद के हैं तीन हेलीकॉप्टर
1995 में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के दौरान कृष्णा कौरव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के जरिए करोड़ों रुपये का काम हासिल किया. उनके सभी दलों के राजनेताओं से करीबी संबंध बताए जाते हैं. उन्होंने पुणे के बारनेर इलाके में आलीशान बंगला बनवाया हुआ है. अविनाश (Avinash Bhosale) के खुद के तीन हेलीकॉप्टर हैं. 2007 में अविनाश भोसले के डेवलपमेंट पर ब्रेक लगी जब सीमा शुल्क विभाग ने फेमा अधिनियम (FEMA) के अनुसार उन पर कार्रवाई की. 2017 में भोसले के घर पर आयकर विभाग ने भी छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें-
'सेक्स वर्कर्स के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें', Supreme Court का पुलिस को निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

