(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुकदमे में फेवर करने के बदले ली रिश्वत, अब CBI ने IT के डिप्टी कमिश्नर समेत दो को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार डिप्टी कमिश्नर भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं और आयकर विभाग की कोयंबटूर शाखा में तैनात था.
आयकर के एक मुकदमे में फेवर करने के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आयकर विभाग के एक डिप्टी कमिश्नर और एक ऑडिटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद मारे गए छापों के दौरान सीबीआई को डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों से लगभग 6 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है .
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक, गिरफ्तार डिप्टी कमिश्नर भारतीय राजस्व सेवा का अधिकारी हैं और उसका नाम डेनियल राज है जो आयकर विभाग की कोयंबटूर शाखा में तैनात था. गिरफ्तार ऑडिटर का नाम कल्याण श्रीनाथ है. इसी के जरिए रिश्वत ली जा रही थी. सीबीआई के मुताबिक भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसने अपनी जमीन बेची थी. इस बाबत उसके यहां आयकर विभाग ने साल 2017 में छापेमारी की थी. उस पर आरोप था कि अपनी कृषि योग्य भूमि को बेचकर पूंजीगत लाभ यानी कैपिटल गेन किया है और उस बाबत टैक्स सरकार को नहीं चुकाया है.
सीबीआई के मुताबिक इस मामले की जांच साल 2017 से ही चल रही थी लेकिन अभी तक मामला लंबित था. फरवरी 2022 में कोयंबटूर में डिप्टी कमिश्नर आयकर विभाग के पद पर आए डेनियल राज ने शिकायतकर्ता को तलब किया. आरोप है कि उनसे उसका मामला निपटाने के बदले एक ऑडिटर के जरिए रिश्वत की मांग की गई. यह भी आरोप है कि शिकायतकर्ता को धमकी दी गई कि यदि उसने रिश्वत की राशि नहीं दी तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने इस मामले की आरंभिक जांच की इस जांच के दौरान महत्वपूर्ण तथ्य पाए जाने पर डिप्टी कमिश्नर और उसके सहयोगी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया .
इसके बाद सीबीआई ने 50 हजार रुपे की रिश्वत ले रहे डिप्टी कमिश्नर और ऑडिटर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद इनके ठिकानों पर छापेमारी की गई. सीबीआई का दावा है कि छापेमारी के दौरान डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों से 5लाख 75 हजार की नगदी समेत अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए. आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया गया जेल भेज दिया गया मामले की जांच जारी है.
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने दिखाया दमखम, अंडमान और निकोबार में किया गया सफल परीक्षण