CBI Arrests Railway Engineer: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रेलवे (Railway) में चपरासी की नौकरी देने के बदले रिश्वत ले रहे मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडलीय यांत्रिकी अभियंता (Mechanical Engineer) अजय कुमार तमराकर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद हुई छापेमारी के दौरान आरोपी के ठिकानों से अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने का दावा किया गया है.
सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक, सीबीआई को वरिष्ठ डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर डीजल लोको शेड पश्चिम मध्य रेलवे इटारसी के खिलाफ शिकायत मिली थी. शिकायत में कहा गया था कि उक्त अधिकारी शिकायतकर्ता को चपरासी की नौकरी देने के बदले साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है. यह भी आरोप है कि शिकायतकर्ता को धमकी दी गई कि यदि वह रिश्वत की रकम नहीं देगा तो उसे नौकरी नहीं दी जाएगी.
शिकायत के आधार पर सीबीआई ने मामले की आरंभिक जांच की इस जांच के दौरान मामले से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य पाए जाने पर उक्त अधिकारी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
इसके बाद सीबीआई (CBI) ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ मंडलीय यांत्रिक अभियंता अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसके ठिकानों पर छापेमारी की गई. जहां से अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है. आरोपी को सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा मामले की जांच जारी है.
Gujarat Election: सीएम केजरीवाल ने मेहसाणा में निकाली तिरंगा यात्रा, बोले- गुजरात बदलाव मांग रहा है
Ethanol Blending Petrol: देश के इन शहरों में मिलेगा 20 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग वाला पेट्रोल