CBI Arrest Railway Officer: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रेलवे (Railway) में सरकारी ठेका दिए जाने की बदले 80 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी (Railway Officer) समेत दो निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद इनके ठिकानों पर मारे गए छापों के दौरान CBI को 32 लाख रुपए से ज्यादा की रकम बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपियों को CBI की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा.
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में तैनात डिप्टी सीएमएम आलोक मिश्रा, लखनऊ के आवास विकास वृंदावन योजना इलाके में रहने वाले अविनाश मिश्रा, विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ में रहने वाले मंजीत सिंह शामिल हैं.
रिश्वत लेने का है आरोप
सीबीआई के मुताबिक इस सरकारी अधिकारी पर आरोप है कि वह रेलवे में सरकारी ठेका दिलाने के बदले और किए काम के बदले रेलवे कार्यालय में दिए गए पैसों के बिल को पास करने के लिए ठेकेदारों से रिश्वत ले रहा था. यह भी आरोप है कि इस सरकारी अधिकारी ने एक निजी व्यक्ति को इस काम के लिए रखा हुआ था कि जब वह ठेकेदारों के बिल को पास करेगा तो बदले में वह रिश्वत की राशि लेगा.
अधिकारी रंगे हाथ पकड़ा गया
सीबीआई ने सूचना के आधार पर 80 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे इस सरकारी अधिकारी को उसके निजी सहयोगियों समेत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के फौरन बाद इन लोगों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की जहां से 32 लाख 10 हजारों रुपए की नकदी समेत अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज एवं डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं. सीबीआई गिरफ्तार आरोपियों को लखनऊ की विशेष अदालत के सामने पेश करेगी मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- Target Killing: माहौल ख़राब करने की हो रही कोशिश, अल्पसंख्यक कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा