Child Sexual Pornography: चाइल्ड सेक्सुअल पोर्नोग्राफी (Child Sexual Pornography) के मामले में सीबीआई (CBI) का बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. सीबीआई, 20 राज्यों (States) में 56 जगहों पर छापेमारी (Raids) कर रही है. सीबीआई ने इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन मेघदूत' (Operation Meghdoot) नाम दिया है.
सीबीआई के मुताबिक कई ऐसे गैंग चिन्हित किये गए हैं जो न केवल चाइल्ड सेक्सुअल प्रोनोग्राफी के सम्बंधित साम्रगी बल्कि बच्चों को फिजिकली ब्लैकमेल (Physically Blackmail) कर उसका इस्तेमाल करते हैं. बताया जा रहा है ये गैंग्स दोनों तरीके से काम करता है समूह (Group) बनाकर और व्यक्तिगत (Individual) तौर पर.
सीबीआई को यहां से मिले थे इनपुट्स
सीबीआई को इंटरपोल के जरिए सिंगापुर (Singapore) से इस मामले के इनपुट्स मिले थे जिसके बाद अब सीबीआई एक्शन में आ गई है. सीबीआई की ये छापेमारी दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, पटना समेत 20 राज्यों में चल रही है. बता दें, पिछले साल भी ऑपरेशन चलाया गया था जिसका नाम ऑपरेशन कार्बन था.
सुप्रीम कोर्ट भी चितिंत
बता दें, देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का ये कोई पहला मामला नहीं है. देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी एक चिंता का विषय रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार अपलोड होते चाइल्ड पोर्नोग्राफी की वीडियो पर सुप्रीम कोर्ट भी चिंता जता चुका है.
यह भी पढ़ें.