रिश्वत कांड: वर्मा और अस्थाना छुट्टी पर, जानिए कौन हैं सीबीआई के 'नए बॉस' एम नागेश्वर राव?
सीबीआई में अपनी ज्वाइनिंग के वक्त एक अखबार से नागेश्वर राव ने कहा था कि वो हमेशा चुनौतीपूर्ण कार्यों को संभालते हैं, हालांकि उन्हें पसंद नहीं करते हैं.
नई दिल्ली: सीबीआई में चल रही अंदरूनी विवाद के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी के आदेश पर बड़ी कार्रवाई हुई है. डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से तत्काल प्रभाव के कामकाज वापस लेकर छुट्टी पर भेज दिया गया है. साथ ही एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर बनाया गया है.
कौन हैं एम नागेश्वर राव? एम नागेश्वर राव 1984 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. नागेश्वर राव काफी लंबे वक्त से सीबीआई में तैनात हैं. इससे पहले वे सीबीआई में ही एसपी के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं.
CBI Vs CBI: छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना, नागेश्वर राव बने अंतरिम निदेशक
2015 में उन्होंने चेन्नई में ज्वाइंट डायरेक्टर के तौर पर सीबीआई ज्वाइन की और दो साल बाद ट्रांसफर होकर दिल्ली आ गए. सीबीआई में आने से पहले राव ओडिशा में फायर सर्विस डिपार्टमेंट में एडीजी रहे. उन्होंने कई जिलों में पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी सेवाएं दी. कुछ समय के लिए उन्होंने सीआरपीएफ में भी काम किया.
तेलंगाना के वारंगल जिले के रहने वाले नागेश्वर राव ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद से कैमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने आईआईटी मद्रास से अपनी रिसर्च पूरी की. सीबीआई में अपनी ज्वाइनिंग के वक्त एक अखबार से नागेश्वर राव ने कहा था किवो हमेशा चुनौतीपूर्ण कार्यों को संभालते हैं, हालांकि हम उन्हें पसंद नहीं करते हैं.
सीबीआई हेडक्वार्टर में वर्मा और अस्थाना के दफ्तर सीज सीबीआई मुख्यालय के 10वें और 11वें फ्लोर को सीज़ कर दिया है. अहम बात है कि इन दोनों फ्लोर्स पर डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के दफ्तर हैं. फिलहाल किसी को भी सीबीआई हेडक्वार्टर में आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. बड़े अधिकारियों को भी बाहर ही रोका गया है.
CBI में नंबर 1 Vs नंबर 2: राकेश अस्थाना से जल्द हो सकती है पूछताछ, FIR पर HC का फैसला सोमवार को
CBI की अंदरूनी कलह का पूरा मामला है क्या? सीबीआई के वर्तमान स्पेशल निदेशक राकेश अस्थाना समेत चार लोगों के खिलाफ खुद सीबीआई ने रिश्वत लेने का मुकदमा दर्ज कर लिया. सीबीआई ने इस मामले मे अपने ही डीएसपी देवेंद्र कुमार पर छापा मार कर आठ मोबाइल फोन बरामद किए. डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया, फिलहाल वो रिमांड पर है.
एफआईआर ने इस मामले में जो एफआईआर दर्ज की है उसमें स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना जो सीबीआई के नंबर दो अधिकारी हैं. इन पर मशहूर मीट कारोबारी मोइन कुरेशी के मामले में सतीश साना नाम के एक शख्स से दो करोड रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है. सीबीआई ने अपनी एफआईआर में यह भी कहा कि इस रिश्वत कांड के तार दिल्ली से लेकर दुबई तक जुड़े हुए है.
CBI के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की गिरफ्तारी पर 29 अक्टूबर तक रोक, DSP देवेंद्र कुमार सस्पेंड
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के विशेष निदेशक ने भी इस एफआईआऱ पर पलटवार किया और कहा कि उनके खिलाफ ये मुकदमा सोची समझी साजिश के तहत दर्ज किया गया है क्योंकि वो खुद निदेशक आलोक वर्मा के भ्रष्टाचार के आरोपो की फेहरिस्त प्रधानमंत्री कार्यालय औऱ केन्द्रीय सर्तकता आय़ुक्त को अगस्त माह में ही दे चुके है. यह भी आरोप लगाया गया कि दो करोड रुपये की रिश्वत उन्होने नहीं सीबीआई निदेशक ने ली है.