नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई जा रही है. देश के 19 राज्यो में 110 जगहों पर सीबीआई की टीम ने छापे मारे हैं. भ्रष्टाचार के एक दो नहीं 30 केस को लेकर सीबीआई की राष्ट्रीय छापेमारी चल रही है. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के बाद यह कदम उठाया गया है.


केंद्र सरकार ने सीबीआई को स्पष्ट निर्देश दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखा जाएगा. साथ ही किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ा नहीं जाएगा. यही कारण है कि 2006-07 से बाद सीबीआई ने आज फिर भ्रष्टाचार को लेकर इतने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. छापेमारी में अभी तक जो दस्तावेज मिले हैं उनके आधार पर करीब 20 मामले दर्ज किए गए हैं.


यहां देखें वीडियो