नई दिल्ली: सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को लेकर आज हुई चयन समिति की बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ. सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर कल फिर चयन समिति की बैठक होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समिति के सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज उन्हें दस्तावेज पढ़ने का वक्त नहीं मिला. हालांकि केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की जिस रिपोर्ट के आधार पर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा गया था, उस रिपोर्ट को खड़गे को सौंप दिया गया है.


सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को लेकर चयन समिति की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे कई बातों को रखा-




  • सीवीसी की जिस रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने सीबीआई निदेशक को छुट्टी पर भेजा था, उसे दिखाया जाए.

  • छुट्टी पर भेजे जाने के कारण आलोक वर्मा के कार्यकाल में जो 77 दिनों कमी आई, उसकी भरपाई कि जाए.

  • आधी रात को हुई कार्रवाई की उच्च अधिकार प्राप्त समिति जांच करे और उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जाए.

  • इसके बावजूद अगर वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया गया तो हम अपनी आपत्ति और विरोध दर्ज कराएंगे.


क्या है मामला

सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद सरकार ने 23 अक्टूबर को दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था. इस मसले को अलग-अलग याचिकाओं के जरिए कोर्ट में रखा गया था.

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के मसले पर विचार करने के लिए चयन समिति की बैठक में पीएम और लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता के साथ सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज जस्टिस एके सीकरी शामिल होंगे. चीफ जस्टिस ने आदेश में कहा है कि चूंकि वो वर्मा की छुट्टी पर सुनवाई करने वाली बेंच का हिस्सा थे. इसलिए, जस्टिस सीकरी को चयन समिति के लिए नामित कर रहे हैं.

बता दें कि कल सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने का सरकार का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था. हालांकि, पद पर वापस आ जाने के बावजूद वो कोई बड़ा फैसला नहीं ले सकेंगे. कोर्ट ने कहा है कि आलोक वर्मा के बारे में उपलब्ध तथ्यों के आधार पर चयन समिति फैसला ले. जब तक समिति अपना फैसला नहीं लेती, तब तक वो नीतिगत फैसले नहीं ले सकते.

यह भी पढ़ें-

आलोक वर्मा मसले पर विचार के लिए चयन समिति की बैठक में CJI गोगोई के बदले जस्टिस सीकरी होंगे शामिल

CBI विवाद: खत्म हुई CBI निदेशक की छुट्टी, लेकिन खतरे की तलवार बरकरार

पीएम मोदी बोले- चुनाव से पहले आरक्षण बिल लाने का आरोप गलत, देश में हर समय होता है कोई न कोई चुनाव

शादी के सवाल पर राहुल गांधी बोले- अभी सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई पर है ध्यान

वीडियो देखें-