एक्सप्लोरर
Advertisement
कौन होगा सीबीआई निदेशक, कल होगा फैसला, ये नाम हैं दौड़ मेंं शामिल
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी का खिताब पाने वाली सीबीआई पिछले एक साल से विवादो के घेरे में है.
नई दिल्लीः कौन बनेगा सीबीआई निदेशक ये फैसला कल प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश और नेता विपक्ष की कमेटी में होने जा रहा है. अब तक की जानकारी के मुताबिक कुल पांच नाम सलेक्ट कमेटी के सामने रखे जा रहे हैं लेकिन अंतिम समय पर चौंकाने वाला फैसला लेने वाले पीएम मोदी का कोई छुपा रुस्तम इस दौड़ में बाजी मार सकता है.
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी का खिताब पाने वाली सीबीआई पिछले एक साल से विवादो के घेरे में है. ये विवाद उसके पूर्व नंबर एक आलोक वर्मा और नंबर दो राकेश अस्थाना को लेकर शुरू हुआ था और दोनों को ही सीबीआई से जाना पड़ा था. इसके बाद सीबीआई निदेशक के पद की दौड़ में शामिल हुए अधिकारियो की खोजबीन शुरू हुई. नियम के मुताबिक इस दौड़ मे तीन बैचों के अधिकारियो 1983-84 और 85 बैच के चुने हुए अधिकारियों को शामिल किया गया है. अब तक जो नाम सामने आए है उनमें- 1983 बैच की रीना मित्रा अभी गृह मंत्रालय में विशेष सचिव है 1984 बैच के राजेश रंजन अभी डीजी सीआईएसएफ है 1984 बैच के वाई सी मोदी डीजी एनआईए है 1984 बैच के रजनीकांत मिश्रा डीजी बीएसएफ है 1985 बैच के सुबोध कुमार जायसवाल अभी मुंबई पुलिस चीफ है सूत्रों के मुताबिक दूध की जली सरकार इस बार छाछ भी फूंक फूंक कर पी रही है. सरकार चाहती है कि सीबीआई का नया चीफ ऐसा शख्स हो जिसकी छवि विवादास्पद ना हो और जो सीबीआई की साख को फिर से नयी ऊंचाईयों पर ले जा सके. यही कारण है कि जो नाम पैनल में शामिल है उनके अलावा अचानक उसमें कोई छुपा रूस्तम भी शामिल हो सकता है और सीबीआई का नया डायरेक्टर बन सकता है. CBI में बड़ा फेरबदल: स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना सहित चार अधिकारियों का तबादला CBI Vs CBI: राकेश अस्थाना की नियुक्ति से जस्टिस सीकरी के जाने तक का पूरा तारीखवार विवाद (ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)Select Committee to meet tomorrow at 7 Lok Kalyan Marg, Delhi for the appointment of new CBI Director
— ANI (@ANI) January 23, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement