SandeshKhali Case: शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद ED और CBI को किस बात का डर, पश्चिम बंगाल पुलिस की शिकायत लेकर पहुंची कोर्ट
CBI In Calcutta High Court: केंद्रीय एजेंसी CBI और ED ने कलकत्ता हाई कोर्ट से कहा है कि बंगाल पुलिस की हिरासत में शेख शाहजहां को रखने पर राशन वितरण भ्रष्टाचार से संबंधित साक्ष्य नष्ट कर दिए जाएंगे.
ED In Calcutta High Court: संदेशखाली मामले का मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इस बीच केंद्रीय एजेंसियों को अभी भी एक बड़ा डर सता रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर गुरुवार (29 फरवरी) को कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया है. केंद्रीय एजेंसी का कहना है कि बंगाल पुलिस की हिरासत से शाहजहां को ED की हिरासत में दिया जाना चाहिए.
केंद्रीय एजेंसी ने तर्क दिया है कि पुलिस हिरासत में रहकर शाहजहां राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले के साक्ष्यों को खत्म कर सकता है. कोर्ट ने हालांकि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं सुनाया है. ED ने कहा है कि बंगाल पुलिस की निगरानी में उसके खिलाफ केस भी खत्म किया जा सकता है.
कोर्ट ने दिया था ये आदेश
इसके पहले कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार (28 फरवरी) को निर्देश दिया था कि संदेशखाली में महिलाओं पर यौन अत्याचार और जमीन हड़पने के मामले के मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां को पश्चिम बंगाल पुलिस के अलावा CBI और ED भी गिरफ्तार कर सकती हैं. दोनों एजेंसियों ने हाई कोर्ट में कहा था कि अगर बंगाल पुलिस शाहजहां को गिरफ्तार करेगी तो साक्ष्य मिटाए जा सकते हैं. इसी पर कोर्ट ने ये निर्देश दिए थे.
On Monday (February 28) the ED & also the CBI had told the Calcutta High Court that the two agencies apprehend that if #ShahjahanSheikh is arrested by the #WestBengalPolice then there are chances that the case against him will be diluted and the evidence will be destroyed.…
— Bar & Bench (@barandbench) February 29, 2024
पुलिस जिम्मेदारी से नहीं बच सकती'
गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने स्पष्ट किया था कि शेख शाहजहां काफी समय से फरार है, जिसके बाद अदालत ने निर्देश दिया कि उसे गिरफ्तार करने के लिए CBI और ED भी स्वतंत्र हैं. अदालत ने कहा कि शेख के खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज हैं, जहां उसे फरार आरोपी के रूप में दिखाया गया है. पुलिस अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकती.
बंगाल पुलिस ने किया था गिरफ्तार
संदेशखाली में ED अधिकारियों पर हमले और सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न समेत जमीन पर कब्जा करने के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को बुधवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पर राज्य में सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को ही कह दिया था कि शेख शाहजहां को बंगाल पुलिस ने अपनी हिरासत में सुरक्षित रखा है. उसे बचाने का प्रयास हो रहा है.
ये भी पढ़ें:UP Politics: '....मुझे छोड़कर मत जाना', जयंत चौधरी के I.N.D.I.A गठबंधन छोड़ने पर पहली बार बोले अखिलेश यादव