नई दिल्ली: गुरुग्राम के रायन स्कूल में प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआई ने केस रजिस्टर कर लिया है. सीबीआई की एक टीम कल स्कूल में जाकर घटना स्थल का मुआयना कर सकती है.
इसके साथ ही सीबीआई कुछ लोगों के बयान भी दर्ज कर सकती है. सीबीआई कल पुलिस से केस से जुड़े दस्तावेज भी इकट्ठे करेगी. इससे पहले गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल के मालिक पिंटो परिवार को समन जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कहा है. पुलिस जल्द ही पिंटो परिवार से पूछताछ कर सकती है.
वहीं जिला उपायुक्त ने कहा है कि प्रसाशन शनिवार को गुरुग्राम के रायन स्कूल के अभिवावकों से बात करेगा. रविवार तक सभी सुरक्षा मानकों को पूरा कर लिया जाएगा. सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है. नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था भी की जा रही है.
हरियाणा प्रशासन के मुताबिक स्कूल बंद रहने के दौरान बाकी छात्रों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई एक्सट्रा क्लास के जरिए की जाएगी.