मुंबईः देश की प्रमुख जांच एजेंसी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने दिल्ली में तीन स्थानों पर छापमारी की. यह छापेमारी देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 1,800 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में हुई.


सीबीआई ने पहले कथित धोखाधड़ी के संबंध में जय पॉलीकेम लिमिटेड पर मामला दर्ज किया था. एजेंसी को एसबीआई से एक शिकायत मिली थी कि दिल्ली स्थित कंपनी, उसके प्रमोटर्स और निदेशकों ने एसबीआई के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से धोखाधड़ी की और इससे 1,800.72 रुपये का नुकसान हुआ.  अर्न्स्ट एंड यंग कंपनी की फोरेंसिक ऑडिट में फर्जी लेनदेन, जालसाजी, बैंक फंड्स के डायवर्जन की बात सामने आई जिसके बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की.


सीबीआई ने एक स्टेटमेंट में कहा कि “ एजेंसी ने एसबीआई की एक शिकायत पर लाजपत नगर, नई दिल्ली में स्थित एक निजी कंपनी ( कर्जदार कंपनी) के खिलाफ एक मामला दर्ज किया. इसमें उसके निदेशक, गारंटर, अज्ञात लोक सेवक और अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं. एसबीआई और अन्य कंसोर्टियम बैंकों को लगभग 1800.72 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है.”


मामले के अनुसार, आरोपियों ने एसबीआई के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम बैंकों के साथ 1800.72 धोखाधड़ी की. बैंक के फंड्स को काल्पनिक लेन-देन, धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक षडयंत्र के तहत डायवर्ट किया गया. एसबीआई के अधिकारियों ने इस मामले पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है.


यह भी पढ़ें-


ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव: शानदार सफलता पर सीएम योगी बोले- 'भाग्यनगर' का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है...


Ind vs Aus: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, जडेजा टी-20 सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह