सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण विशाखापट्टनम मेंबर अकाउंटेंट और भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डी एस सुंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद मारे गए छापों के दौरान सीबीआई को लगभग 8 लाख रूपए नकद भी बरामद हुए हैं.
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक सीबीआई की विशाखापट्टनम शाखा को सुंदर सिंह के खिलाफ कुछ अहम जानकारियां मिली थी जिनके आधार पर आरंभिक जांच शुरू की गई. जिसके बाद पता चला कि सुंदर सिंह और उनके परिजनों के नाम पर अनेकों संपत्तियां ली गई है. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने 1 अप्रैल 2008 से 31 अक्टूबर 2018 के दौरान अपने व अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम पर लगभग 5 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति अर्जित की.
आय से अधिक संपत्ति जुटाने का सीबीआई ने दर्ज किया मामला
सीबीआई के मुताबिक इस बारे में की गई आरंभिक पूछताछ के दौरान उक्त अधिकारी सीबीआई को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जुटाने का मामला दर्ज कर लिया और विशाखपट्नम व हैदराबाद स्थित आरोपी और उनके रिश्तेदारों के कार्यालयों और आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई जिसमें 4.42 लाख रु.(लगभग) और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए.
बरामद हुए दस्तावेजों की जांच का काम जारी है- सीबाआई
एक अन्य व्यक्ति के पास तलाशी के दौरान 3.70 लाख रु.भी बरामद हुए. सीबीआई का कहना है कि इस दौरान बरामद हुए दस्तावेजों की जांच का काम जारी है.
यह भी पढ़ें.