केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी यानी एनडीए के प्रधानाचार्य के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत आरोप पत्र महाराष्ट्र की विशेष अदालत के सामने दायर किया है. आरोप पत्र में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में विभिन्न पदों के लिए फर्जी नियुक्तियां करने के आरोपों का जिक्र किया गया है.
सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ के मुताबिक राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में नागरिक संकायों की विभिन्न पदों की फर्जी नियुक्तियों को लेकर प्रिंसिपल एनडीए खड़कवासला पुणे तथा अन्य के खिलाफ 8 मई 2018 को विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मुकदमे के आधार पर 6 जून 2018 को सीबीआई ने आरोपियों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी. आरोप है कि इस छापेमारी के दौरान अनेक गुप्त दस्तावेज भी बरामद हुए थे.
यह भी आरोप लगाया गया कि साल 2007 और 2008 की अवधि के दौरान नागरिक संकाय की नियुक्तियों को करने के लिए तमाम नियम कानूनों को ताक पर रखकर धोखाधड़ी की. यह भी आरोप है कि नियुक्ति के लिए फर्जी दस्तावेज रक्षा मंत्रालय के सामने पेश किए गए और प्रधानाचार्य ने जो दस्तावेज रक्षा मंत्रालय के सामने पेश किए थे, वे दस्तावेज भी जांच के दौरान फर्जी पाए गए जांच के दौरान तथ्य मिलने के बाद अब सीबीआई ने इस मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया है.