खुद को PMO का अधिकारी बताने वाले गुजराती ठग के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, जानें सीबीआई ने क्या कहा?
Gujarat Conman: करीब तीन महीने की लंबी जांच के बाद सीबीआई ने मयंक तिवारी के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है. तिवारी पर इंदौर के एक अस्पताल को धमकी देने का आरोप है.
CBI Files Chargesheet Against Gujarat Conman: सीबीआई ने अहमदाबाद स्थित मयंक तिवारी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. मयंक पर आरोप है कि उसने हाल ही में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का अधिकारी बताकर इंदौर में एक अस्पताल को 16 करोड़ रुपये के विवाद को निपाटने की धमकी दी थी. लगभग तीन महीने की लंबी जांच के बाद, जांच एजेंसी ने यहां एक विशेष सीबीआई अदालत में मामले में पहला आरोप पत्र दायर किया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आरोप पत्र के मुताबिक तिवारी ने कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन से कॉल और मैसेज भेजकर डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पीटल के प्रमोटरों से इंदौर के अस्पताल के साथ जारी विवाद को निपटाने और अग्रवाल को 16 करोड़ रुपये लौटाने को कहा था .
16 करोड़ रुपये का हुआ था समझौता
अधिकारियों ने बताया कि आरोप है कि डॉ अग्रवाल ने इंदौर स्थित अस्पताल चलाने वाले दो डॉक्टरों के साथ फ्रेंचाइजी में शामिल होने के लिए एक समझौता किया था. इसके लिए उन्होंने 16 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया था. हालांकि, बाद में इंदौर के अस्पताल ने कथित तौर पर समझौते की शर्तों का उल्लंघन करना शुरू कर दिया. इसके चलते विवाद हो गया. इसके बाद डॉ अग्रवाल अपने पैसे वापस चाहते थे और समझौते को समाप्त करना चाहते थे.
हाई कोर्ट पहुंचा था मामला
इसके बाद यह मामला हाई कोर्ट में गया. कोर्ट ने मामला निपटाने के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया. मध्यस्थ ने अंतरिम आदेश देते हुए इंदौर के अस्पताल को चार हफ्ते में 16.43 करोड़ रुपये जमा करने को कहा. इस दौरान डॉ. अग्रवाल के प्रमोटरों को कथित तौर पर तिवारी की ओर से कथित बकाया राशि भूलने और इंदौर अस्पताल चलाने वाले डॉक्टरों के साथ मामले को सुलझाने के लिए मैसेज और कॉल आने लगे.
पीएमओ ने सीबीआई से की शिकायत
जब प्रधानमंत्री कार्यालय को मामले का पता चला तो उसने तुरंत सीबीआई को पीएमओ अधिकारी की कथित जांच करने के लिए कहा. शुरुआत में लगा कि यह खुद को पीएमओ अधिकारी के रूप में पेश करने और पीएमओ के नाम के दुरुपयोग का मामला है, क्योंकि पीएमओ ने सीबीआई को अपनी शिकायत में कहा था कि पीएम मे न तो इस नाम का कोई शख्स है और न ही तिवारी का बताया पद है.
यह भी पढ़ें- जेडीयू के बाद अब AAP ने भी दिया I.N.D.I.A. गठबंधन को झटका, इस सीट से लोकसभा उम्मीदवार का किया ऐलान