CBI FIR Against Sisodia: CBI की सिसोदिया के खिलाफ FIR में क्या-क्या लगाए गए हैं आरोप, एक क्लिक में समझिए मामला
Manish Sisodia Case Update: एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि बड्डी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के डायरेक्टर अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, अर्जुन पांडे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी थे.
CBI FIR Against Deputy CM Manish Sisodia: दिल्ली सरकार (Delhi Government) की आबकारी नीति के चलते सीबीआई (CBI) के शिकंजे में घिरे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ 17 अगस्त को ही एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. शुक्रवार को इस मामले में करीब 14 घंटे तक सीबीआई मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी करती रही.
सीबीआई ने FIR में सिसोदिया समेत 15 लोगों को नामजद किया है, जबकि 16वें क्रमांक में अननोन पब्लिक सर्वेंट और प्राइवेट पर्सन का जिक्र है. यानी जांच एजेंसी आगे कुछ अन्य लोगों के नाम भी एफआईआर में जोड़ सकती है. एफआईआर में POC (प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट) की धारा 7 के साथ साथ आईपीसी (IPC) की धारा 120बी, 477A आदि धाराएं लगाई गईं है. एफआईआर (FIR) में करोड़ों रुपये लेन देन का ज़िक्र भी है.
आबकारी विभाग के अफसरों के भी नाम
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में आबकारी विभाग के उन अफसरों के नाम भी हैं, जिन्होंने इस विवादित नीति को लागू करने के समय में अहम भूमिका निभायी थी. आरोपियों में दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर (Excise Commissioner) रह चुके अरवा गोपी कृष्ण, एक्साइज के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी, असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर पंकज भटनागर के अलावा 9 कारोबारी और दो कंपनियों के नाम भी शामिल हैं.
15 लोगों के खिलाफ दर्ज है FIR
एफआईआर के मुताबिक कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया. शराब नीति में धांधलीबाजी के आरोप को लेकर सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज की गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के ऑफिस से गृह मंत्रालय (Home Ministry) को भेजी गई जानकारी के आधार पर ये एफआईआर दर्ज की गयी है. आरोप है कि सिसोदिया समेत आरोपी सरकारी अधिकारियों ने कम्पीटेंट अथॉरिटी से मंजूरी लिए बगैर ही एक्साइज नीति बनाई. इसका मकसद उन कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाना था, जिन्हें टेंडर दिए गए.
ये भी पढ़ें- CBI Raid: मनीष सिसोदिया के बचाव में आई आम आदमी पार्टी, सौरभ भारद्वाज बोले- बीजेपी फैलाती है झूठ
पॉलिसी बनाने में गड़बड़ियों का आरोप
एफआईआर के अनुसार पॉलिसी बनाने और लागू करने में गड़बड़ियां की गई. एफआईआर में लिखा है कि ऑनली मच लाउडर नामक एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के पूर्व CEO विजय नायर, परनोद रिचर्ड कंपनी के पूर्व कर्मचारी मनोज राय, ब्रिंडको स्पिरिट्स के मालिक अमनदीप ढल, इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रु ने इस विवादित एक्साइज पॉलिसी को बनाने और लागू कराने के दौरान अहम भूमिका निभाई और इसी दौरान नीति तैयार करने में गड़बड़ी की गई.
सिसोदिया के करीबी पर 1 करोड़ रुपए लेने का आरोप
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि बड्डी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के डायरेक्टर अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, अर्जुन पांडे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी थे. ये लोग शराब लाइसेंसियों से आर्थिक फायदा लेकर उसे आरोपी अफसरों तक डायवर्ट करने में शामिल थे. एफआईआर में ये आरोप भी लगाया कि राधा इंडस्ट्रीज के खाते में इंडोस्पिरिट्स के समीर महेंद्रु द्वारा एक करोड़ रुपए भेजे गए थे. राधा इंडस्ट्रीज के संचालक दिनेश अरोड़ा हैं, जो सिसोदिया के करीबी बताये जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Excise Case: शराब नीति पर सीबीआई ने दर्ज की FIR, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों का है नाम