एक्सप्लोरर

SC ने दी CBI के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव को दिन भर कोर्ट में रहने की सज़ा, 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया

नागेश्वर राव और बासुरन कोर्ट की कार्रवाई शुरू होने से पहले हाज़िर हो गए. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने करीब 11 बजे मामले की सुनवाई शुरू की. दोनों अधिकारियों की तरफ से एटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने माफीनामा कोर्ट में रखा.

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट की अवमानना में सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव आज बुरे फंसे. कोर्ट ने उन पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया और दिन की कार्रवाई तक कोर्ट के कोने में बैठे रहने की सज़ा दी. बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की निगरानी कर रहे जॉइंट डायरेक्टर के ट्रांसफर से नाराज़ कोर्ट ने ये आदेश दिया.

क्या है मामला पिछले साल 31 अक्टूबर और 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि मुजफ्फरपुर के बालिका आश्रय गृह में लड़कियों के शोषण की जांच कर रही सीबीआई की टीम को न बदला जाए. कोर्ट ने साफ तौर पर ये भी कहा था कि जांच की निगरानी कर रहे जॉइंट डायरेक्टर अरुण कुमार शर्मा को बिना उसकी इजाज़त के न हटाया जाए. लेकिन 18 जनवरी को शर्मा का ट्रांसफर सीआरपीएफ में कर दिया गया. सीबीआई ने न तो सरकार को कोर्ट के आदेश की जानकारी दी, न ट्रांसफर से पहले कोर्ट की इजाज़त ली. इस बात पर नाराज़ कोर्ट ने जनवरी में सीबीआई के अंतरिम निदेशक रहे एम नागेश्वर राव और अभियोजन निदेशक एस बासुरन को पेश होने के लिए कहा.

आज क्या हुआ नागेश्वर राव और बासुरन कोर्ट की कार्रवाई शुरू होने से पहले हाज़िर हो गए. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने करीब 11 बजे मामले की सुनवाई शुरू की. दोनों अधिकारियों की तरफ से एटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने माफीनामा कोर्ट में रखा. उन्होंने कहा कि राव का इरादा कोर्ट की अवमानना का नहीं था. उन्हें कानूनी सलाह मिली थी कि कोर्ट की इजाज़त बाद में भी ली जा सकती है. इस वजह से गलती हो गई. उन्हें माफ कर दिया जाए.

इससे असहमति जताते हुए चीफ जस्टिस ने कहा, "फाइलों से साफ पता चलता है कि अंतरिम निदेशक कोर्ट का आदेश जानते थे. उन्हें ट्रांसफर की मंजूरी देने से पहले कोर्ट को भरोसे में लेना चाहिए था. एक दिन बाद ट्रांसफर होता तो कोई आसमान नहीं टूट पड़ता. बाद में मंजूरी का क्या मतलब है? ये बाद भी 2 हफ्ते बाद आया."

इस पर एटॉर्नी जनरल ने राव के 30 साल के बेदाग करियर का हवाला दिया. यहां तक कहा कि गलती करना इंसान के लिए स्वभाविक है. क्षमा करना महानता. कोर्ट दोनों अधिकारियों को माफ कर दे. लेकिन चीफ जस्टिस ने आगे कहा, "कोर्ट का सम्मान बनाए रखना मेरी ज़िम्मेदारी है. मैंने 20 साल जज रहते कभी किसी को अवमानना की सज़ा नहीं दी. लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हो सकता.''

राव से पूछी सज़ा गहरे नीले सूट और टाई में एटॉर्नी जनरल के पीछे हाथ बांधे खड़े नागेश्वर राव से चीफ जस्टिस ने कहा, "हम आपका माफीनामा स्वीकार नहीं कर रहे. गलत कानूनी सलाह की दलील में दम नहीं है. हम आपको 30 दिन के लिए भी जेल भेज सकते हैं. अब आप माफी मांगने की बजाय ये बताइए कि सज़ा क्या दी जाए. हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि कानून में यही प्रक्रिया है."

इस सवाल पर राव सन्न रह गए. एटॉर्नी जनरल ने एक बार माफी की गुहार की. चीफ जस्टिस ने इसे नामंज़ूर करते हुए आदेश लिखवाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, "इस मामले में साफ तौर पर कोर्ट के आदेश की अवमानना हुई है. हम नागेश्वर राव और बासुरन पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हैं. दोनों को कोर्ट की आज की कार्रवाई खत्म होने तक के लिए सज़ा भी दी जाती है. दोनों एक कोने में जाकर बैठ जाएं. आज की कार्रवाई खत्म होने तक वहीं बैठे रहें."

4 घंटा बैठे रहे राव करीब 11.50 पर कोर्ट ने आदेश पूरा किया. इसके बाद आगे खड़े दोनों अधिकारी पीछे मुड़े और विशालकाय कोर्ट रूम की सबसे पिछली लाइन में पहुंच गए. दोनों आदेश के मुताबिक कोने की कुर्सियों पर बैठ गए. कोर्ट में दूसरे मामलों की सुनवाई चलती रही, दोनों गुमसुम बैठे रहे. 1 बजे जज लंच के लिए उठे. कोर्ट लगभग खाली हो गया, लेकिन दोनों अपनी जगह पर बैठे रहे. लंच के दौरान थोड़ी थोड़ी देर में कुछ वकील उनके पास जाते रहे. राव चेहरे पर फीकी मुस्कान के साथ उनसे बात करते.

दोपहर 2 बजे के बाद जज दोबारा बैठे. बीच मे एटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल ने एक बार फिर दोनों को माफी दिलाने की कोशिश की. लेकिन चीफ जस्टिस ने मना कर दिया.

4 बजे तक कोर्ट की कार्रवाई चली. जजों के उठने के बाद भी दोनों अधिकारी अपनी जगह पर बैठे रहे. उनके वकीलों ने कोर्ट स्टाफ से आग्रह किया कि एक बार चीफ जस्टिस से मंजूरी ले लें. 4.15 पर मंजूरी मिलने के बाद दोनों कोर्ट से निकले. इसके बाद करीब 20 मिनट एटॉर्नी जनरल के साथ उनके कमरे में चर्चा की. फिर बिना किसी से बात किये वहां से निकल गए. दोनों को हफ्ते भर के भीतर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी भरना होगा.

राफेल डील: राहुल ने ई-मेल दिखाकर कहा, 'PM मोदी ने अनिल अंबानी के बिचौलिये और जासूस की तरह काम किया' महाराष्ट्र: शरद पवार के परिवार के चार सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं

 
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'2019 में जो चौकीदार था इनके लिए चोर, अब हो गया ईमानदार', ओडिशा में बोले पीएम मोदी
'2019 में जो चौकीदार था इनके लिए चोर, अब हो गया ईमानदार', ओडिशा में बोले पीएम मोदी
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 9 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
महाराष्ट्र: गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 9 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
Watch: 3.40 करोड़ में बिकने के बाद खुशी से उछल पड़ा गेंदबाज, CSK ने शेयर किया वीडियो
3.40 करोड़ में बिकने के बाद खुशी से उछल पड़ा गेंदबाज, CSK ने शेयर किया वीडियो
Game Changer का तीसरा गाना रिलीज होते ही Kiara Advani होने लगीं ट्रोल, नेटिजंस बता रहे 'सस्ती दीपिका'
कियारा आडवाणी के पीछे पड़ गए ट्रोलर्स, दे रहे 'सस्ती दीपिका' का टैग
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking: भुवनेश्वर में पीएम मोदी का रोड शो... 3 दिन के दौरे पर ओडिशा गए हैं PM Modi | ABP NewsMaharashtra New CM: दिल्ली में अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद क्या है शिंदे का इरादा? | MahayutiBihar News: बिहार के बक्सर में सीता राम की बारात का भव्य स्वागत | ABP News | Hindi NewsBreaking News: चैम्पियंस ट्रॉफी के वेन्यू पर नहीं हुआ फैसला, पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'2019 में जो चौकीदार था इनके लिए चोर, अब हो गया ईमानदार', ओडिशा में बोले पीएम मोदी
'2019 में जो चौकीदार था इनके लिए चोर, अब हो गया ईमानदार', ओडिशा में बोले पीएम मोदी
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 9 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
महाराष्ट्र: गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 9 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
Watch: 3.40 करोड़ में बिकने के बाद खुशी से उछल पड़ा गेंदबाज, CSK ने शेयर किया वीडियो
3.40 करोड़ में बिकने के बाद खुशी से उछल पड़ा गेंदबाज, CSK ने शेयर किया वीडियो
Game Changer का तीसरा गाना रिलीज होते ही Kiara Advani होने लगीं ट्रोल, नेटिजंस बता रहे 'सस्ती दीपिका'
कियारा आडवाणी के पीछे पड़ गए ट्रोलर्स, दे रहे 'सस्ती दीपिका' का टैग
59 साल की दादी ने उड़ा दिया गर्दा, 1500 पुशअप मारकर तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
59 साल की दादी ने उड़ा दिया गर्दा, 1500 पुशअप मारकर तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बांग्लादेश में जुमे की नमाज के बाद मंदिरों पर हमला! घर छोड़ भागे हिंदू, प्रशासन बना 'धृतराष्ट्र'
बांग्लादेश में जुमे की नमाज के बाद मंदिरों पर हमला! घर छोड़ भागे हिंदू, प्रशासन बना 'धृतराष्ट्र'
Opinion: बांग्लादेश में टारगेट पर हिन्दू समुदाय, नरसंहार जैसी पैदा हो रही स्थिति, फौरन लगे विराम
Opinion: बांग्लादेश में टारगेट पर हिन्दू समुदाय, नरसंहार जैसी पैदा हो रही स्थिति, फौरन लगे विराम
Potato Rate: आलू की कीमतें यहां अचानक बढ़ीं, दाम उछलने के पीछे है ये बड़ी वजह
आलू की कीमतें यहां अचानक बढ़ीं, दाम उछलने के पीछे है ये बड़ी वजह
Embed widget