CBI Notice to Akhilesh Yadav: यूपी के बहुचर्चित अवैध खनन मामले में केंद्रीय अन्वेषण एजेंसी (सीबीआई) की ओर से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समन भेजा गया था. इस पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा था कि ये समन उन्हें परेशान करने के लिए भेजा गया है. अब इस मामले में सीबीआई सूत्रों के मुताबिक ताजा जानकारी सामने आई है कि अखिलेश यादव के जवाब पर सीबीआई विचार कर रही है.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने लखनऊ में पूछताछ और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूछताछ के लिए भी सीबीआई को लिखा था. फिलहाल सीबीआई अखिलेश के जवाब पर विचार करके आगे तय करेगी कि नया समन कब देना है. हालांकि, अभी नया समन जारी नहीं किया गया है. अखिलेश यादव को नया समन जारी करके ही पूछताछ के लिए कहा जाएगा.
अखिलेश यादव ने साधा था सीबीआई पर निशाना
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार (29 फरवरी) को अवैध खनन मामले में गवाह के तौर पर मिले नोटिस पर सीबीआई को निशाने पर लिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सीबीआई के अधिकारी बीजेपी के 'प्रकोष्ठ' के तौर पर काम करते हैं.
उन्होंने कहा, ''जो कागज आया था, हमने उसका जवाब दे दिया है.'' अखिलेश यादव ने सीबीआई से लखनऊ में ही पूछताछ करने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करने की मांग की थी. हालांकि, अभी तक उनकी इस मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
समन पर दिल्ली आने से किया था इनकार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष को मिले नोटिस पर इंडिया गठबंधन के दलों ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने सीबीआई की ओर से मिले समन पर दिल्ली आने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: