Dhanbad Judge Murder Case: सीबीआई ने धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या मामले में आरोप पत्र (चार्जशीट) दाखिल किया है. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. बीते 28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक के दौरान धनबाद न्यायालय में पदस्थापित जज उत्तम आनंद की ऑटो से टक्कर होने के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद राज्य सरकार की अनुशंसा पर और हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले को सीबीआई को सौंपा गया था. 


28 जुलाई को उत्तम आनंद घर से सुबह पांच बजे के करीब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. घर वापस नहीं आने पर पत्नी कीर्ति सिन्हा ने रजिस्ट्रार को फोन कर इसकी सूचना दी थी. इसके बाद रजिस्ट्रार ने मामले की सूचना धनबाद एसएसपी को दी थी. सूचना के बाद पुलिस महकमा न्यायाधीश को ढूंढने में लग गया था.


पहले इसे सामान्य दुर्घटना माना गया था


थोड़ी देर बाद रणधीर वर्मा चौक के पास न्यायाधीश घायल मिले जहां से एसएनएमएमसीएच ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पहले इसे सामान्य सड़क हादसा माना गया था लेकिन सीसीटीवी फुटेज में एक ऑटो को जानबूझकर धक्का मारते दिखने पर सनसनी फैल गई.


सीबीआई ने हाई कोर्ट को क्या बताया था?


सितंबर महीने में सीबीआई ने हाई कोर्ट में बताया था कि ऑटो ड्राइवर ने जानबूझ कर टक्कर मारी थी. इस टक्कर के बाद जज उत्तम आनंद की मौत हो गई थी. वहीं ड्राइवर ऑटो रिक्शा समेत मौके से फरारा हो गया था. सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर ने कहा था कि जांच एजेंसी इस घटना के हर एंगल से जांच कर रही है.


Jammu Kashmir News: एनआईए ने आतंकी संगठनों से सांठगांठ रखने वाले 4 लोगों को किया गिरफ्तार, कई दस्तावेज बरामद


पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा में CBI ने दर्ज किए तीन और मुकदमे, 43 हुई कुल मामलों की संख्या