INX मीडिया घूसकांड: कार्ति चिदंबरम को मुंबई ले गई CBI, इंद्राणी मुखर्जी के सामने बिठाकर होगी पूछताछ
इस मामले में कार्ति चिदंबरम के अलावा इंदाणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी भी आरोपी हैं. 2017 में 15 मई को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी.
नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया घूसकांड में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई आज सुबह मुंबई ले गई. मुंबई में कार्ति को एयपोर्ट से सीधे भायखला जेल ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक सीबीआई भायखला जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी और कार्ति चिदंबरम को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है. बता दें कि होली से एक दिन पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कार्ति को पांच दिन के लिए सीबीआई कस्टडी में भेजा था.
कार्ति चिदंबरम पर क्या आरोप हैं? आईएनएक्स मीडिया को विदेशी फंड आने के बाद वित्त मंत्रालय से अनुमति दिलायी जबकि FIPB यानी फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड को विदेशी फंड मिलने के पहले अनुमति देनी थी. बोर्ड ने पहले ये अनुमति महज 4.62 करोड़ रुपये के लिए दी थी.
आरोप है कि उसके बावजूद 2007 में 305 करोड रुपये गैरकानूनी तरीके से आए. मॉरीशस के निवेशकों का पैसा आने के बाद पीटर मुखर्जी ने कार्ति चिदंबरम से संपर्क किया. जिसके बाद वित्त मंत्रालय की ओर से अनुमति मिल गई. जांच एजेंसियो के मुताबिक ये पैसा कार्ति से जुड़ी कंपनियो के पास भेजा गया था. दावा किया जा रहा है कि इसमें से 5 करोड़ रुपये का पता लग चुका है.
इस मामले में कार्ति चिदंबरम के अलावा इंदाणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी भी आरोपी हैं. 2017 में 15 मई को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. इसी मामले में ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी सीधे तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम को कठघरे में खड़ा करने की मांग कर रहे हैं.