CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की, मुंबई पहुंची टीम
CBI की टीम बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच के सिलसिले में मुंबई पहुंची है.
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की टीम महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच के लिए मुंबई पहुंची है. अधिकारी के मुताबिक, अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए प्राथमिक जांच (PE) दर्ज की गई है.
इससे एक दिन पहले सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. इसमें कहा गया था कि सीबीआई भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच 15 दिन के भीतर पूरी करे.
CBI registers preliminary inquiry to probe allegations of corruption against former Maharashtra home minister Anil Deshmukh: officials
— Press Trust of India (@PTI_News) April 6, 2021
हाई कोर्ट के फैसले के बाद अनिल देशमुख ने गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. हाई कोर्ट ने कहा कि यह “असाधारण” और “अभूतपूर्व” मामला है जिसमें स्वतंत्र जांच की जरूरत है. उच्च न्यायालय ने अपने 52 पन्नों के आदेश में कहा कि देशमुख के खिलाफ सिंह के आरोपों ने राज्य पुलिस में नागरिकों के विश्वास को दांव पर लगा दिया है.
परम बीर सिंह ने 25 मार्च को दाखिल अपनी याचिका में देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने दावा किया था कि अनिल देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत अन्य अधिकारियों से बार और रेस्तराओं से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कहा था. सचिन वाजे को एनआईए ने एंटीलिया केस में गिरफ्तार किया है.
फैसले को चुनौती
अनिल देशमुख ने मंगलवार को अपने खिलाफ CBI जांच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. महाराष्ट्र सरकार ने भी याचिका दाखिल कर बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश का विरोध किया है.
तस्वीरें: साल के पहले नाइट कर्फ्यू की पहली रात, कैसी दिख रही है दिल्ली?