भोपाल: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की तरह एक मेडिकल कॉलेज ने अपने बेड पर फर्जी मरीज़ लिटा दिए. मामला मध्य प्रदेश के भोपाल का है. भोपाल स्थित मेडिकल कालेज ने कथित रूप से फर्जी मरीजों को भर्ती किया ताकि मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) की न्यूनतम जरुरतों को पूरा किया जा सके. यह बात सीबीआई की एक जांच में सामने आई है.


एजेंसी के जांच निष्कर्षों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को अगले दो सालों 2018-19 और 2019-20 के लिए उसके एमबीबीएस कोर्स के पहले साल में प्रवेश लेने पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही सेक्रेटरी जनरल को कॉलेज के डीन एस एस कुशवाहा के खिलाफ अभियोजन शुरू करने और धोखाधड़ी करने के लिए पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया.


सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेज को छात्रों की ओर से शैक्षणिक साल 2017-2019 के लिए भुगतान की गई फीस प्रति छात्र एक लाख रुपये क्षतिपूर्ति के साथ वापस करने का भी निर्देश दिया. जांच में यह पता चला कि कॉलेज ने हेरफेर करके और गढ़े हुए रिकार्ड दायर करके सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कॉलेज की ओर से अस्पताल में मरीजों के असली होने के बारे में किया गया दावा उस समिति की जांच में झूठा निकला जिसमें सीबीआई के अधिकारी और चिकित्सका विशेषज्ञ शामिल थे.’’


केंद्र सरकार और मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया ने कॉलेज में कदाचार और एमबीबीएस छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए पर्याप्त आधारभूत ढांचा और मरीज नहीं होने का उल्लेख उच्चतम न्यायालय के समक्ष किया था. इसका कॉलेज की ओर से खंडन किया गया था और उसने सरकार और एमसीआई की रिपोर्ट को चुनौती दी थी.


कॉलेज के खिलाफ आरोपों के सत्यापन के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में सीबीआई निदेशक की ओर से प्रतिनियुक्त एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में और एम्स निदेशक की तरफ से सुझाए गए दो चिकित्सकों वाली एक समिति गठित की थी. सीबीआई ने एक प्रारंभिक जांच दर्ज की और अपनी रिपोर्ट पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश की जिसमें एम्स चिकित्सकों का विचार भी शामिल था.


यह भी पढ़ें

कांग्रेस का दावा- मोदी सरकार ने जबरदस्ती थोपी नोटबंदी, RBI ने खारिज की थी सभी दलीलें


सेना का बड़ा खुलासाः पुलवामा हमले के दोनों मास्टरमाइंड कामरान और मुदस्सिर ढेर


रमजान में चुनाव: इलेक्शन कमीशन ने कहा- पूरे महीने चुनाव टालना संभव नहीं, शुक्रवार का ख़याल रखा


रमजान में चुनाव विवाद: ओवैसी बोले, रोज़े के ईमानी जोश में मुसलमान जमकर करेंगे वोट


वीडियो देखें-