CBI ने इंटरपोल, NCB के साथ मिलकर चलाया 'आपरेशन गरुड़', भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद, 177 गिरफ्तार
CBI ने देशभर में इंटरपोल, एनसीबी और कई राज्यों की पुलिस के साथ 'ऑपरेशन गरुड़' चलाया. इस अभियान में सीबीआई ने इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रेफिकर का नेटवर्क भी तोड़ा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
![CBI ने इंटरपोल, NCB के साथ मिलकर चलाया 'आपरेशन गरुड़', भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद, 177 गिरफ्तार CBI Interpol NCB operation garud huge quantity drugs seized 175 traffickers arrested ANN CBI ने इंटरपोल, NCB के साथ मिलकर चलाया 'आपरेशन गरुड़', भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद, 177 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/e9a7d553a437238f989fe75bcabf85c81664436817689457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Operation Garud: सीबीआई (CBI) ने इंटरपोल, एनसीबी (NCB) और 8 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर 'ऑपरेशन गरुड़' चलाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. आपरेशन गरूड़ में सीबीआई ने 175 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं. सीबीआई ने ये आपरेशन इंटरपोल, एनसीबी और 8 राज्यों और यूनियन टेरिटरी की पुलिस के साथ मिलकर चलाया. आपरेशन गरुड़ के दौरान करीब 125 एफआईआर दर्ज की गई.
आपरेशन गरुड़ से तोड़ा इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रेफिकर का नेटवर्क
सीबीआई के मुताबिक ऑपरेशन गरुड़ का मकसद भारत मे मौजूद ड्रग्स माफियाओं (Drugs Mafia) के विदेशी नेटवर्क को तोड़ना था. जिससे भारत में ड्रग ट्रैफिकिंग पर लगाम लगाई जा सके. इस ऑपरेशन में सीबीआई ने एनसीबी और स्टेट पुलिस के साथ-साथ इंटरपोल के साथ कोऑर्डिनेटर किया.
हिरासत में 6600 संदिग्ध
सीबीआई के मुताबिक इस आपरेशन में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, दिल्ली और मणिपुर की पुलिस ने करीब 6600 संदिग्धों को हिरासत में लिया और 175 तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए.
कितना ड्रग्स हुआ बरामद?
सीबीआई के मुताबिक़ गिरफ्तार ड्रग्स माफियाओं के पास से 5.125 किलो हेरोइन, 33.936 किलो फांज, 3.29 किलो चरस, 1365 ग्राम मेफेड्रोन, 33 किलो स्मैक, 1.15 किलो ओपियम और कई प्रतिबंधित नारकोटिक्स बरामद किए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)