Sonali Phogat Case CBI Probe: हरियाणा बीजेपी की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत की जांच आखिरकार सीबीआई (CBI) ने अपने हाथ में ले ली है. सीबीआई ने गुरुवार को इस मामले को लेकर केस रजिस्टर किया है. सीबीआई की टीम शुक्रवार को इस केस के सिलसिले में गोवा भी जाएगी. सोनाली की मौत के करीब 25 दिन बाद सीबीआई ने केस रजिस्टर किया है.


सोनाली फोगाट का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. जिसके बाद हरियाणा सरकार के अनुरोध पर गोवा सरकार ने सोनाली फोगाट मर्डर केस सीबीआई को देने की सिफारिश की थी. इस मामले में अब सीबीआई की तफ्तीश इन 3 बिंदुओं पर टिकी है-


1- सीबीआई की टीम मौका ए वारदात पर पहुंचेगी यानी कि वो जगह जहां पर सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था. टीम कर्लीज रेस्तरां में पहुंचेगी और पूरे सीन को रीक्रिएट करेगी. इसके लिए खासतौर पर दिल्ली से सीबीआई की फॉरेंसिक टीम के सदस्य कल गोवा पहुंचेंगे. नए सिरे से कर्लीज के स्टाफ के बयान दर्ज किए जाएंगे.


2- इस केस में गोवा पुलिस के जो इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर हैं उनके बयान दर्ज करने के साथ-साथ सीबीआई की टीम गोवा पुलिस से केस डायरी लेगी. 


3- सीबीआई सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में जेल में बंद सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह से पूछताछ करेगी. इसके लिए सीबीआई की टीम संबंधित कोर्ट में दोनों से पूछताछ के लिए एप्लीकेशन दायर करेगी. 


सीबीआई के सामने होगी ये चुनौती?


दरअसल, इस केस में अब तक गोवा पुलिस (Goa Police) कत्ल का मोटिव यानी मकसद साफ नहीं कर पाई है. सीबीआई (CBI) के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि मर्डर का मोटिव तलाशना जिसके लिए सीबीआई की टीम गोवा के बाद हरियाणा के हिसार भी जाएगी. जहां परिवार वालों के बयान दर्ज किए जाएंगे और बयानों के आधार पर तफ्तीश को आगे बढ़ाया जाएगा. बता दें कि, अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) 22 अगस्त को गोवा पहुंची थीं और अगले दिन मृत मिली थीं. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था. 


ये भी पढे़ं- 


Sonali Phogat Case: सुलझेगी मौत की गुत्थी? CBI ने 25 दिन बाद रजिस्टर किया केस


Sonali Phogat Case : क्या सोनाली की मौत के सबूत 'जिंदा' है ?