नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. इंदिरा और आनंद दोनों पर विदेशी फंड के लेनदेन में नियमों की अनदेखी का आरोप है. सीबीआई ने ये छापेमारी आज सुबह दिल्ली और मुंबई के उनके ठिकानों पर की है.


सीबीआई ने दर्ज की थी एफआईआर


बता दें कि सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही वकील इंदिरा जय सिंह और आनंद ग्रोवर पर एफसीआरए यानी विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की थी. इंदिरा और आनंद ‘लॉयर्स कलेक्टिव’ के नाम से एक एनजीओ चलाते हैं. सीबीआई फिलहाल ‘लॉयर्स कलेक्टिव’ के कार्यालयों पर छापेमारी कर रही है.



‘लॉयर्स कलेक्टिव’ ने खारिज किए सीबीआई के सभी आरोप


सीबीआई के अधिकारियों ने हालांकि इस बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया कि छापेमारी कहां की जा रही है.





गौरतलब कि आनंद ग्रोवर पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल इंदिरा जयसिंह के पति हैं. ग्रोवर से सम्पर्क किए जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें परेशान ना किया जाए, क्योंकि छापेमारी जारी है. हालांकि ‘लॉयर्स कलेक्टिव’ ने सीबीआई के सभी आरोपों को खारिज किया है.

यह भी पढ़ें-


मुंबई: गोरेगांव में दर्दनाक हादसा, खुले नाले में गिरे डेढ़ साल के मासूम का अब तक पता नहीं


गोवा कांग्रेस में फूट: 15 में से 10 विधायकों का BJP में विलय, आज अमित शाह से मिलेंगे बागी विधायक


कर्नाटक: कांग्रेस के 2 और विधायकों का इस्तीफा, MLA सुधाकर के साथ कांग्रेस नेताओं ने की मारपीट


World Cup Semi Final: जडेजा और धोनी के संघर्ष पर पानी फेर न्यूजीलैंड फाइनल में