BSF जवान तेज बहादुर की पत्नी ने CBI से की आरोपों की जांच कराने की मांग
नई दिल्ली: बीएसएफ के जवान तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला यादव ने पति के ऊपर लगे आरोपों और बीएसएफ में खराब खाना मिलने की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला यादव ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ‘’बीएसएफ की तरफ से जो जांच हुई है वह एक दम गलत हुई है. ये जांच बीएसएफ से ना कराकर सीबीआई या दूसरी एजेंसी से कराई जाए.’’
सेना के जवान की पत्नी बोलीं, ‘मोबाइल जब्त होने के बाद भूख हड़ताल पर बैठे मेरे पति, इंसाफ चाहिए’
’मेरे पति की बात मीडिया से कराई जाए- शर्मिला
शर्मिला यादव ने कहा है, ‘’मेरी मेरे पति से दो दिन से बात नहीं हो रही है. उनको कहां छुपा रखा है, सामने लाया जाए.’’ उन्होंने कहा, ‘’मेरे पति की बात मीडिया से कराई जाए, वह खुद बता देंगे कि उनके साथ क्या हो रहा है.’’
मेरे पति से कुछ नहीं पूछा जा रहा- शर्मिला
तेज बहादुर की पत्नी ने कहा, ‘’बीएसएफ सिर्फ अपने फेवर में बात कर रही है. मेरे पति से कुछ नहीं पूछा जा रहा. इसलिए मेरे पति को मीडिया से मिलवाया जाए ताकि वह सबकुछ साफ-साफ बता सके.’’ शर्मिला ने कहा, ‘’मेरे पति के पास सबूत होगा तभी उन्होंने वीडियो जारी की है.’’ उन्होंने कहा, ‘’सरकार की तरफ से खाने-पीने का जो सामान दिया जा रहा है वह कहां जा रहा है ? इन सब पहलुओं की जांच होनी चाहिए.’’
जवान की शिकायत में कोई दम नही: गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने पीएमओ को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि उसे बीएसएफ जवान की उस शिकायत में कोई दम नहीं नजर आया है. जिसमें कहा गया है कि सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को घटिया राशन दिया जाता है. साथ ही इस पर जोर दिया गया है कि ‘सुरक्षाबलों के खाने को लेकर कोई व्यापक असंतोष नहीं है.’
अपनी रिपोर्ट में गृहमंत्रालय ने पीएमओ से कहा कि अर्धसैनिक बलों की किसी भी चौकी पर राशन की कमी नहीं है और नियमित रूप से क्वालिटी की जांच की जाती है.
क्या कहा था बीएसएफ जवान तेज बहादुर ने
बीएसएफ के जवान तेज बहादुर ने वीडियो में खराब खाने और राशन घोटाले का आरोप लगाया था. वीडियो में तेज बहादूर कहते हैं, “देशवासियों मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूं. हम लोग सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक, लगातार 11 घंटे इस बर्फ में खड़े होकर ड्यूटी करते हैं. कितना भी बर्फ हो, बारिश हो, तूफान हो, इन्हीं हालातों में हम ड्यूटी कर रहे हैं.” सोशल मीडिया पर अपने संदेश को डालते हुए तेज बहादुर ने अपील की है कि उसके दर्द को देश समझे.