CBI अधिकारी बता 8 बदमाश घर में घुसे, 30 लाख रुपये और लाखों के गहने लूट हुए फरार
Fake CBI Officers: कोलकाता के भवानीपुर इलाके में खुद को CBI अधिकारी बताकर, एक गिरोह ने व्यापारी के घर पर छापेमारी की और पैसों के साथ-साथ घर में रखें सोना चांदी भी ले गए.
![CBI अधिकारी बता 8 बदमाश घर में घुसे, 30 लाख रुपये और लाखों के गहने लूट हुए फरार CBI officer told that 6 to 7 people raided the house, looted jewelry worth Rs 30 lakh and lakhs and fled CBI अधिकारी बता 8 बदमाश घर में घुसे, 30 लाख रुपये और लाखों के गहने लूट हुए फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/78d36f9ed5e0eaaf8de3060aac3bd2ea1670929230226398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fake CBI Officers: वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता के भवानीपुर इलाके में कुछ लोगों ने कथित तौर पर खुद को CBI के अधिकारी बताकर एक व्यापारी के घर पर छापा मारा और 30 लाख रुपये और गहने अपने साथ ले गए.
भवानीपुर थाने में व्यापारी सुरेश वाधवा (60) की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, सात-आठ लोगों का एक समूह सोमवार (12 दिसंबर) सुबह करीब 8 बजे रूपचंद मुखर्जी लेन स्थित उनके घर पहुंचा और छापेमारी शुरू कर दी. वे सभी खुद को सीबीआई (CBI) अधिकारी बता रहे थे.
व्यापारी सुरेश वाधवा से संपर्क करने पर उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग तीन गाड़ियों में आए थे, जिन पर पुलिस के स्टीकर लगे थे. मैंने जैसे ही दरवाजा खोला वे अंदर घुस आए और कहा कि वे सीबीआई अधिकारी हैं. मैंने उन्हें उनके ‘कार्ड’ दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया.’’ व्यापारी ने दावा किया कि वे लोग 30 लाख रुपये नकद और करीब सात लाख रुपये के गहने अपने साथ ले गए और उनसे कहा कि कुछ समय में जब्त किए गए सामान की सूची भेज दी जाएगी.
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है पुलिस
सुरेश वाधवा ने कहा, ‘‘उन्होंने जब्त किए गए सामान की सूची मेरे घर पर ही बनाई लेकिन कहा कि उसे बाद में भेजेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उनके कार्यालय में जल्द तलब किया जाएगा.’’ व्यापारी के शिकायत दर्ज कराने के बाद कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने भवानीपुर थाने के अपने कर्मियों के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के तरफ से इस्तेमाल किए गए तीन वाहनों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)