(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Land For Jobs Scam: लालू यादव से CBI ने चार घंटे की पूछताछ, वीडियो भी रिकॉर्ड, बेटी बोली- 'पापा को कुछ हुआ तो...'
Lalu Yadav Interrogation: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ के एक दिन बाद सीबीआई ने उनके पति और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ की.
CBI Questions Lalu Yadav: सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार (7 मार्च) को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से चार घंटे पूछताछ की. अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई के पांच अधिकारियों की एक टीम दो कार में सवार होकर सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर इंडिया गेट के पास पंडारा पार्क स्थित लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के आवास पर पहुंची, जहां पूर्व रेल मंत्री (प्रसाद) अभी रह रहे हैं.
जांच एजेंसी की टीम अपराह्न करीब 12 बजकर 55 मिनट पर भोजन करने के लिए चली गई. पूछताछ दोपहर करीब सवा दो बजे फिर से शुरू हुई. इस मामले में सीबीआई ने सोमवार (6 मार्च) को लालू यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी से भी पूछताछ की थी. राबड़ी देवी से उनके पटना स्थित आवास पर करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी.
पूछताछ की वीडियो भी रिकॉर्ड की
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान, एक कमरे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को कुछ दस्तावेज दिखाये गये, जहां वह गुर्दा (किडनी) प्रतिरोपण के बाद पृथक रूप से रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है. लालू प्रसाद से पूछताछ को लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उनके बीमार बुजुर्ग पिता को परेशान करने का आरोप लगाते हुए केंद्र पर निशाना साधा.
लालू की बेटी ने केंद्र को दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है. अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी. पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है. यह सब याद रखा जाएगा. समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है. यह याद रखना होगा. पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे. अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है.
कोर्ट ने 15 मार्च को पेश होने का भेजा है समन
ये मामला लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देकर या जमीन बेचने के बदले में लोगों को रेलवे में कथित तौर पर नौकरी देने से संबंधित है. ये मामला 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे. सीबीआई ने इस मामले में पिछले साल आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत लालू यादव, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल किया था. हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने सभी आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा था.
ये भी पढ़ें-
Nagaland Oath Ceremony: नगालैंड की पहली महिला विधायक बनीं मंत्री, पीएम मोदी ने यूं दी बधाई