पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में होटल टेंडर घोटाला मामले में उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव से सीबीआई की टीम ने मंगलवार को पूछताछ की. दस सकुर्लर रोड स्थित राबडी के आवास पहुंची सीबीआई की टीम ने हालांकि इस बाबत कुछ भी नहीं बताया. कहा जा रहा है कि सीबीआई की सात सदस्यीय टीम ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से करीब चार घंटे तक पूछताछ की.


पीएम और सीएम बिहार में एक साथ हैं और छापेमारी हो रही है: आरजेडी


लालू यादव फिलहाल करोड़ों रुपये के चारा घोटाला से जुड़े मामलों में सजा काट रहे हैं. इस बीच आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से सीबीआई द्वारा की जा रही इस पूछताछ की निंदा करते हुए कहा कि कितना नीचे उतर सकते हैं लोग. लालू परिवार बेटे की शादी की तैयारियों में व्यस्त है और उनके घर सीबीआई छापा मार रही है. संयोग है या और कुछ, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों बिहार में एक साथ हैं और छापेमारी हो रही है.


सीबीआई की कवायद को दुर्भावनापूर्ण और व्यर्थ: आरजेडी विधायक


आरजेडी के विधायक एज्या यादव ने सीबीआई की इस कवायद को दुर्भावनापूर्ण और व्यर्थ बताया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने सीबीआई और ईडी को चुनौती दी है कि अगर उनके और उनके परिवार के खिलाफ कोई भी बात सामने आती है तो वे चार्जशीट दाखिल करे. आरजेडी प्रवक्ता और विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को पूरा देश दुर्भावनापूर्ण मान रहा है. लालू यादव जेल में हैं और खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी होने वाली है.