सुशांत मामला: सिद्धार्थ पीठानी से लगातार छठे दिन CBI कर रही है पूछताछ, फ्लैट के गार्ड से भी किए जा रहे हैं सवाल
सीबीआई की टीम आज लगातार छठे दिन सिद्धार्थ पीठानी से पूछताछ कर रही है. अब तक की जांच में पीठानी मुख्य संदिग्ध हैं.
![सुशांत मामला: सिद्धार्थ पीठानी से लगातार छठे दिन CBI कर रही है पूछताछ, फ्लैट के गार्ड से भी किए जा रहे हैं सवाल CBI questions Sushant Singh Rajputs flatmate Siddharth Pithani सुशांत मामला: सिद्धार्थ पीठानी से लगातार छठे दिन CBI कर रही है पूछताछ, फ्लैट के गार्ड से भी किए जा रहे हैं सवाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/25195148/Sushant-Singh-Rajput-case_-Siddharth-Pithan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई की टीम की आज छठे दिन भी जांच जारी है. जांच एजेंसी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ्लैट में रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से आज लगातार छठे दिन पूछताछ जारी रखी.
अधिकारी ने बताया कि सांताक्रूज में कलिना स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पिछले छह घंटे से पिठानी से पूछताछ चल रही है. इसी गेस्ट हाउस में सीबीआई का दल ठहरा हुआ है. सीबीआई फ्लैट के गार्ड से भी पूछताछ कर रही है.
सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थिति मांट ब्लैंक अपार्टमेंट में अपने फ्लैट में मृत मिले थे. उस समय उनके फ्लैट में पिठानी, रसोइया नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि इस बीच बांद्रा पुलिस का एक दल डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचा और करीब एक घंटे बाद वहां से निकला.
फिर कपूर अस्पताल गई सीबीआई की टीम
वहीं सीबीआई के एक और दल ने सरकारी कूपर अस्पताल का दौरा किया जहां राजपूत का पोस्टमॉर्टम किया गया था. सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार को पिठानी और नीरज सिंह के बयान दर्ज किये थे.
शनिवार को वे पिठानी, नीरज और सावंत को राजपूत के फ्लैट लेकर गये और 14 जून को अभिनेता के मृत पाये जाने से पहले के घटनाक्रम का दृश्य कृत्रिम तरीके से तैयार किया. तीनों को रविवार को फिर फ्लैट में ले जाया गया और डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में उनसे पूछताछ की गयी.
सुशांत मौत मामला: CBI की 5 दिनों की जांच में सिद्धार्थ पिठानी है सबसे बड़ा संदिग्ध
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)