नोएडा: पूर्व आईआरएस अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव के 13 ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं. संजय कुमार श्रीवास्तव से जुड़े दो सीए और एक अन्य व्यक्ति के ठिकाने पर भी छापा मारा गया. इस दौरान 2 करोड़ 47 लाख रूपये की ज्वैलरी बरामद की गई. 16 लाख 44 हजार का कैश पकड़ा गया. इसके अलावा 1 करोड 34 लाख रूपये की रकम श्रीवास्तव और उनके परिवार के खातों में मिली. एक बैंक लॉकर भी पकड़ा गया है.
आपको बता दें कि संजय कुमार श्रीवास्तव नोएडा के इनकम टैक्स कमिश्नर रहे हैं. संजय श्रीवास्तव उन 12 अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में जबरन रिटायरमेंट दी है. सीबीआई ने संजय कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए हैं.
जानकारी सामने आई है कि श्रीवास्तव जब नोएडा में तैनात थे तब उन्होंने 13 ऐसे आदेश पास किए जिनमें गड़बड़ी की संभावना है. ये आदेश दिखाए कि दिसंबर 2018 में पास हुए जबकि वास्तव में जून 2019 को श्रीवास्तव को हटाए जाने के बाद अपलोड हुए. सीबीआई जानना चाहती है कि ऐसे क्या हालात थे कि इन 13 लोगों को फायदा पहुंचाया गया और इससे संजय श्रीवास्तव को क्या फायदा हुआ.