CBI Raid at Sisodia's House: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर छापे पर कपिल सिब्बल से लेकर भगवंत मान तक, किसने क्या कहा
मनीष सिसोदिया के घर हुए छापे पर विकास मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जिस दिन न्यूयॉर्क टाइम्स मनीष सिसोदिया के कामों की तारीफ में खबर छापता है ठीक उसी दिन CBI की रेड करवाई जाती है.'
CBI Raid at Sisodia's House: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के घर समेत 21 जगहों पर छापेमारी हो रही है. इस रेड पर AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (AAP spokesperson Saurabh Bhardwaj) ने ABP से बात करते हुए कहा कि पहली बार CBI का छापा नहीं हुआ है. पहले भी कोशिश की गई लेकिन इनके हाथ कुछ नहीं लगा.
वहीं दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जिस दिन न्यूयॉर्क टाइम्स मनीष सिसोदिया के कामों की तारीफ में खबर छापता है ठीक उसी दिन CBI की रेड करवाई जाती है. दिल्ली का शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पूरी दुनिया में चर्चित हो रहा है. मोदी सरकार इसे रोकना चाहती है. अच्छे कामों को रोकने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग करना दुःखद है.'
जिस दिन न्यूयॉर्क टाइम्स मनीष सिसोदिया के कामों की तारीफ में खबर छापता है ठीक उसी दिन CBI की रेड करवाई जाती है।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) August 19, 2022
दिल्ली का शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पूरी दुनिया में चर्चित हो रहा है। मोदी सरकार इसे रोकना चाहती है।
अच्छे कामों को रोकने के लिए एजेंसियों का
दुरुपयोग करना दुःखद है।
इस छापेमारी पर पंजाब के सीएम भगवंत मान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सिसोदिया की तारीफ करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया आज़ाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं. आज US के सबसे बड़े अख़बार NYT ने फ़्रंट पेज पर उनकी फ़ोटो छापी. और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी. ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?
मनीष सिसोदिया आज़ाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं। आज US के सबसे बड़े अख़बार NYT ने फ़्रंट पेज पर उनकी फ़ोटो छापी। और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी। ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 19, 2022
इस छापे पर राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) और वरिष्ठ वकील (Senior Advocate) कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने CBI और ED को सरकार का हाथ बताते हुए कहा कि अब जब केजरीवाल आगे बढ़ रहे हैं तो भाजपा उन्हें अस्थिर करने में लगी हैं और पहले सत्येंद्र जैन अब सिदोदिया को टारगेट कर रही है.
Sisodia raided by CBI
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 19, 2022
CBI , ED - the long arms of Government
Now that Kejriwal is on the rise
Time for BJP to destabilise
So target Satyendra Jain
Now Sidodia
अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना
वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब के ठेके में दिल्ली में भ्रष्टाचार हुआ है. यह मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की सांठगांठ है. शराब के ठेके का corruption देश के सामने आया है.
दरअसल आज CBI ने दिल्ली-एनसीआर में 21 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घर और दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त (Delhi Excise Commissioner) अरावा गोपी कृष्ण का परिसर शामिल हैं.
इस रेड की जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर कहा, 'सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.'
ये भी पढ़ें:
Delhi Crime: दिल्ली में युवक ने 24 घंटे के अंदर 6 डकैतियों को दिया अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार