CBI Raid at Sisodia's House: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के घर समेत 21 जगहों पर छापेमारी हो रही है. इस रेड पर AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (AAP spokesperson Saurabh Bhardwaj) ने ABP से बात करते हुए कहा कि पहली बार CBI का छापा नहीं हुआ है. पहले भी कोशिश की गई लेकिन इनके हाथ कुछ नहीं लगा.


वहीं दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जिस दिन न्यूयॉर्क टाइम्स मनीष सिसोदिया के कामों की तारीफ में खबर छापता है ठीक उसी दिन CBI की रेड करवाई जाती है. दिल्ली का शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पूरी दुनिया में चर्चित हो रहा है. मोदी सरकार इसे रोकना चाहती है. अच्छे कामों को रोकने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग करना दुःखद है.'


 






इस छापेमारी पर पंजाब के सीएम भगवंत मान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सिसोदिया की तारीफ करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया आज़ाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं. आज US के सबसे बड़े अख़बार  NYT ने फ़्रंट पेज पर उनकी फ़ोटो छापी. और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी. ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?


 






इस छापे पर राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) और वरिष्ठ वकील (Senior Advocate) कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने CBI और ED को सरकार का हाथ बताते हुए कहा कि अब जब केजरीवाल आगे बढ़ रहे हैं तो भाजपा उन्हें अस्थिर करने में लगी हैं और पहले सत्येंद्र जैन अब सिदोदिया को टारगेट कर रही है. 


 






अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना


वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब के ठेके में दिल्ली में भ्रष्टाचार हुआ है. यह मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की सांठगांठ है. शराब के ठेके का corruption  देश के सामने आया है. 


दरअसल आज CBI ने दिल्ली-एनसीआर में 21 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घर और दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त (Delhi Excise Commissioner) अरावा गोपी कृष्ण का परिसर शामिल हैं. 


इस रेड की जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर कहा, 'सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.'


ये भी पढ़ें:


Delhi Coronavirus: दिल्ली के अस्पतालों में दूसरी बीमारी के चलते भर्ती हो रहे मरीजों में पाया जा रहा कोरोना, 15 दिनों में दो तिहाई बढ़ी संख्या


Delhi Crime: दिल्ली में युवक ने 24 घंटे के अंदर 6 डकैतियों को दिया अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार