संदेशखाली में CBI का बड़ा एक्शन, ED टीम पर हमले के आरोपियों के ठिकानों पर रेड, हथियार बरामद
ED Officials Attack: पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार (26 अप्रैल, 2024) को बड़ा एक्शन लिया. इस मामले में शेख शाहजहां आरोपी है,
ED Officials Attack: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार (26 अप्रैल, 2024) को छापेमारी की. ये रेड मामले में आरोपी शेख शाहजहां सहित कई लोगों के ठिकानों पर की गई है.
एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी के दौरान विदेशी पिस्टल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. दऱअसल, ईडी के अधिकारी राशन वितरण मामले में तृणमूल कांग्रेंस के निलंबित नेता शेख शाहजहां के उत्तर 24 परगना जिला स्थित आवास पर छापा मारने पहुंचे थे और इस दौरान अधिकारियों पर हमला कर दिया गया था. इसके अलावा वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई थी.
ईडी ने इसको लेकर कहा था कि हमारी टीम पर 800 से 1000 लोगों ने हमला किया है.
ईडी ने क्या कहा?
ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसको लेकर बयान जारी कर कहा था, ''ईडी पश्चिम बंगाल के पीडीएस घोटाले के मामले में उत्तर 24 परगना के शाहजहां शेख के 3 परिसरों की तलाशी ले रही थी. तलाशी के दौरान एक परिसर में ईडी टीम और सीआरपीएफ कर्मियों पर 800-1000 लोगों ने जान लेने के इरादे से हमला किया, क्योंकि ये लोग लाठी, पत्थर और ईंट जैसे हथियार से लैस थे.''
दरअसल, शेख शाहजहां महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने और जमीन हड़पने के मामले में जेल में बंद है.
शेख शाहजहां ने क्या कहा?
संदेशखाली में ईडी कर्मियों पर हमले के आरोपी शेख शाहजहां ने हाल ही में कहा कि मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हूं. शाहजहां ने कहा, “मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है, मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हूं.” उसने बिना नाम लिए कहा था कि आप समझ सकते हैं इस साजिश के पीछ कौन है.
ये भी पढ़ें- Sandeshkhali Case: CBI ने जारी कर दी ई-मेल आईडी, बोले- संदेशखाली के पीड़ित बिना डरे करें शिकायत