CBI Raid in Odisha Postal Recruitment Scam: सीबीआई ने ओडिशा पोस्टल रिक्रूटमेंट सर्टिफिकेट धोखाधड़ी मामले में गुरुवार (13 जून 2024) को बड़ी कार्रवाई की. सीबीआई की टीम ने 67 लोकेशन पर रेड डाली, जबकि ग्रामीण डाक सेवक एग्जाम के 63 कैंडिडेट्स और अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सीबीआई ने ओडिशा भुवनेश्वर पोस्टल सर्विस के डायरेक्टर की शिकायत पर यह कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, टीम ने कालाहांडी, नोपाड़ा, रायगाडा, नाबारनगपुर, कांधामाल, केंदुझर, मयूरभंज, बालासोर और भदरक जैसे इलाकों में छापा मारा है. छापेमारी की कार्रवाई में 204 अधिकारी जिसमे 122 सीबीआई से और 82 अलग-अलग विभाग से शामिल हैं.
2023 में निकली थी भर्ती
सीबीआई ने 9 मई 2023 को पोस्टल डिपार्टमेंट की शिकायत पर आईपीसी की धारा 120बी, 420, 468, 471, 511 और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन की धारा 7(a) के तहत ग्रामीण डाक सेवक एग्जाम के 63 कैंडिडेट्स के खिलाफ रेगुलर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. ग्रामीण डाक सेवक (GDS) में 1,382 पोस्ट के लिए 27 जनवरी 2023 को ऑनलाइन एप्लिकेशन निकाली गई थी. इस एग्जाम के लिए दसवीं पास सर्टिफिकेट की जरूरत होती है. प्रोसेस के तहत स्टूडेंट्स को अपना सर्टिफिकेट, मार्कशीट्स सेंट्रलाइज्ड सर्वर पर अपलोड करना होता है. सिलेक्शन 10वी के नंबर के हिसाब से होना था. सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए और ईमेल पर जानकारी दी जानी थी और 15 दिन में डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा जाना था.
वेरिफिकेशन प्रोसेस के दौरान सामने आया फर्जीवाड़ा
वेरिफिकेशन प्रोसेस के दौरान पता चला कि 63 कैंडिडेट्स ने 10वी कक्षा के सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा कर रखा है. ये सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल, इंटरमीडिएट एजुकेशन, इलाहाबाद, वेस्ट बंगाल बोर्ड कोलकता, झारखंड अकैडमिक काउंसिल रांची से जारी किए गए थे. शिकायत में कहा गया था इस फर्जी सर्टिफिकेट को बनाने और सप्लाई करने में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था. इसी मामले में आज कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने 67 जगहों पर रेड डालकर सबको चौंका दिया. अधिकारियों का कहना है कि जब तक सभी कागज नहीं मिल जाते छापेमारी चलती रहेगी.
ये भी पढ़ें
रायबरेली या वायनाड कौन सी सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी? हो गया खुलासा