CBI Raids: मनीष सिसोदिया के घर से निकली CBI की टीम, करीब 14 घंटों तक चली छापेमारी
Delhi Cbi Raid: दिल्ली की शराब नीति के मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के अलावा विभिन्न राज्यों में करीब 31 स्थानों पर भी तलाशी ली गई है.
CBI Raid at Sisodia's House: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर से सीबीआई (CBI) की टीम निकल गई है. सुबह करीब 8 बजे सीबीआई ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा था. सीबीआई की ये छापेमारी करीब 14 घंटों तक चली. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की हाल ही में वापस ली गई आबकारी नीति में कथित घोटाले के संबंध में ये छापेमारी की थी. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के अलावा विभिन्न राज्यों में करीब 31 स्थानों पर भी तलाशी ली गई है.
सीबीआई ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु सहित 31 स्थानों पर आज तलाशी ली. जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज, लेख और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद हुए हैं. सीबीआई ने मामले के संबंध में मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों पर भी केस दर्ज किया गया है.
उपराज्यपाल ने की थी जांच की सिफारिश
बता दें कि, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जुलाई में आबकारी नीति में नियमों के कथित उल्लंघन की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे पिछले साल नवंबर में लागू किया गया था. उपराज्यपाल ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा और उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी सहित 11 अधिकारियों को आबकारी नीति के कार्यान्वयन में चूक के लिए निलंबित कर दिया था.
आप ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सीबीआई की इस छापेमारी को लेकर आप ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक साजिश के तहत केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार मुख्यमंत्री केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है. आप नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि सीबीआई को दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया के घर पर पेंसिल और ज्योमेट्री बॉक्स के अलावा कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘जब पहले अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापे मारे गये थे, तो उन्हें चार मफलर मिले थे. सिसोदिया के आवास पर छापे के दौरान, उन्हें चार पेंसिल, नोटबुक और एक ज्योमेट्री बॉक्स मिलेगा.’’
सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को जेल भेजने की योजना बना रही थी और आप नेताओं के खिलाफ 100 से अधिक फर्जी मामले दर्ज किए गए, लेकिन वे हर बार अदालतों में पाक-साफ साबित हुए. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारे अभियान में कई बाधाएं खड़ी होंगी. सिसोदिया पर यह पहला छापा नहीं है, पहले भी छापेमारी हुई थी. हमारे और मेरे कई मंत्रियों पर छापे मारे गए हैं, लेकिन कुछ भी नहीं निकला और इस बार भी कुछ नहीं निकलेगा.’’ सुबह जैसे ही सीबीआई की एक टीम सिसोदिया के आवास पर पहुंची, उपमुख्यमंत्री ने ट्विटर पर सीबीआई का स्वागत करते हुए कहा कि साजिशें उन्हें नहीं तोड़ पाएंगी और न ही अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए काम करना जारी रखने के उनके संकल्प को रोक सकेंगी.
बीजेपी ने भी किया पलटवार
दूसरी ओर बीजेपी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पर तीखा हमला किया. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सिसोदिया, जिनके पास आबकारी विभाग भी है, एक ‘बहाना मंत्री’ बन गए हैं. ठाकुर ने आरोप लगाया कि, ‘‘मुद्दा शराब लाइसेंस और इसमें भ्रष्टाचार का है. संबंधित मंत्री मनीष सिसोदिया हैं. जिस दिन जांच सीबीआई को सौंपी गई थी, उन्होंने आबकारी नीति को उलट दिया था. यह कदम क्यों उठाया गया था? क्योंकि शराब लाइसेंस जारी करने में भ्रष्टाचार किया गया था.”
कांग्रेस ने सीबीआई की छापेमारी का किया समर्थन
वहीं कांग्रेस नेताओं ने सीबीआई (CBI) की इस कार्रवाई का समर्थन किया है. दिल्ली कांग्रेस (Congress) की नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने कहा कि कांग्रेस अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच का पूरी तरह से स्वागत करती है. लांबा ने कहा, ‘‘जो (आप) कट्टर ईमानदार होने का दावा कर रहे हैं, वे कट्टर बेईमान पार्टी साबित हो रहे हैं. हम सिसोदिया से पूछना चाहेंगे कि यदि वह ईमानदारी की नीति का पालन कर रहे थे, तो इस नीति को वापस क्यों लिया गया?’’
ये भी पढ़ें-
CBI Raid: मनीष सिसोदिया के बचाव में आई आम आदमी पार्टी, सौरभ भारद्वाज बोले- बीजेपी फैलाती है झूठ