एक्सप्लोरर

CBI Raids: मनीष सिसोदिया के घर समेत 31 जगहों पर 12 घंटे से सीबीआई की रेड जारी, AAP ने बताया साजिश, बीजेपी ने घेरा | 10 बड़ी बातें

Delhi CBI Raid: दिल्ली की आबकारी नीति मामले को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

CBI Raid at Sisodia's House: दिल्ली की शराब नीति (Delhi Excise Policy) में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर छापा मारा. लगभग 12 घंटे से सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया के घर मौजूद है. इस मामले में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर भी दर्ज की है. छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर केंद्रीय एजेंसी का उपयोग करके पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया है. जानिए इस छापेमारी से जुड़ी बड़ी बातें. 

  1. सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दिल्ली स्थित घर और सात राज्यों में 20 अन्य स्थानों पर छापेमारी की. लगभग 9 घंटे से सीबीआई की रेड जारी है. सीबीआई ने बताया कि दिल्ली समेत सात राज्यों में छापेमारी की जा रही है. बता दें कि, दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के खिलाफ दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. 
  2. इस मामले में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है. जिसमें आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के नाम भी शामिल हैं. ये एफआईआर 120-B, 477-A और सेक्शन-7 के तहत दर्ज की गई है. इस नीति के तहत शराब की दुकान के लाइसेंस निजी कारोबारियों को सौंपे गए थे. 
  3. सीबीआई ने बताया कि आबकारी नीति मामले में दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु सहित 31 स्थानों पर आज तलाशी ली जा रही है, जिसमें अब तक आपत्तिजनक दस्तावेज/लेख, डिजिटल रिकॉर्ड आदि की बरामदगी हुई है. जांच चल रही है.
  4. आबकारी विभाग की देखरेख करने वाले मनीष सिसोदिया ने कहा कि नीति सरकारी शराब की दुकानों में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए थी. सीबीआई की रेड के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, "सीबीआई मेरे आवास पर है. मैं जांच एजेंसी के साथ सहयोग करूंगा, उन्हें मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिलेगा." सिसोदिया ने कहा कि, "केंद्र हमारी सरकार द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अच्छे कामों से परेशान है और इसीलिए दोनों विभागों के मंत्रियों को निशाना बनाया गया." बता दें कि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मई से जेल में हैं.
  5. रेड के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि कोई भी छापेमारी उनकी पार्टी को देश के लोगों के लिए अच्छा काम करने से नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा, "हमारे मिशन में हमारे रास्ते में कई बाधाएं पैदा होंगी. पहले भी छापे मारे गए हैं, लेकिन कुछ भी नहीं निकला और इस बार भी कुछ नहीं निकलेगा. हम सीबीआई का पूरा सहयोग करेंगे."
  6. आप ने बीजेपी पर राजनीतिक साजिश के तहत उसके मंत्रियों को लगातार निशाना बनाने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "सीबीआई सिसोदिया के दरवाजे पर उस दिन आई जिस दिन दिल्ली के शिक्षा मॉडल की प्रशंसा की गई और मनीष सिसोदिया की तस्वीर अमेरिका के सबसे बड़े अखबार के पहले पन्ने पर छपी है. उन्होंने कहा कि ये साबित करता है कि मनीष सिसोदिया दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री हैं."
  7. आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि, "जनता के समर्थन और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर बीजेपी और पीएम मोदी डरे हुए हैं. उन्होंने हमारे लोगों और नेताओं के पीछे सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को लगाया है. इनका एक ही एक ही लक्ष्य है कि केजरीवाल को खत्म करो."
  8. दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "सीबीआई जांच के डर ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को सीबीआई छापों को शिक्षा क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों से जोड़ने के लिए मजबूर किया है. ये शिक्षा के बारे में नहीं है, बल्कि आबकारी नीति के बारे में है. आबकारी नीति में भ्रष्टाचार ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का असली चेहरा उजागर कर दिया है. आम आदमी पार्टी पर ये भ्रष्टाचार का पहला मामला नहीं है. दिल्ली में शराब की दुकानों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है." 
  9. पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने इस मामले को लेकर कहा कि शराब स्वास्थ्य और आत्मा दोनों के लिए हानिकारक है. गंभीर ने ट्वीट किया, "महात्मा गांधी ने कहा था कि शराब शरीर और आत्मा दोनों को नष्ट कर देती है."
  10. सीबीआई के छापे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का निरंतर दुरुपयोग उनकी विश्वसनीयता को कम करता है. पार्टी प्रवक्ता पवन खेरा ने ट्वीट कर कहा, "एजेंसी के दुरुपयोग का एक बड़ा नुकसान ये भी है कि जब एजेंसी सही काम भी करती है तो संदेह के घेरे में आ जाती है. इस प्रक्रिया में भ्रष्ट लोग दुरुपयोग तर्क के पीछे छिप जाते हैं और इसकी कीमत इमानदारों को चुकानी पड़ती हैं." 

ये भी पढ़ें- 

‘अगर एक्शन सही भी हो तो...’, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी पर जानें क्या बोली कांग्रेस

CBI Raids: केजरीवाल के घर मिले थे 4 मफलर, सिसोदिया के यहां केवल कॉपी-पेंसिल मिलेंगे, CBI रेड पर बोले राघव चड्ढा

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
विनोद खन्ना ने बनाया था हिरोइन, सलमान खान संग दी  हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
सलमान खान संग दी हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
बड़े बजट की पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Israel-Lebanon: हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजरायल का मिसाइल हमला, मारे गए कमांडर | World NewsUP के बरेली में अवैध मस्जिद के निर्माण का मामला..दो समुदायों के बीच जमकर बवाल, हुई पत्थरबाजीAfzal Ansari Statement: कुंभ को लेकर Afzal Ansari ने दिया विवादित बयान, साधु-संतों ने दे दी धमकी!Israel-Lebanon: इजरायल के हमले में मारे गए हिजबुल्लाह के 2 कमांडर, इराक ने रद्द की लेबनान की उड़ाने

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
'पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री, PM शहबाज का भाषण सिर्फ एक मजाक', UNGA में भारत ने सुना दी खरी-खरी
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट, इन जीचों पर लगाई गई रोक
विनोद खन्ना ने बनाया था हिरोइन, सलमान खान संग दी  हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
सलमान खान संग दी हिट फिल्म, लेकिन करियर रहा फ्लॉप, अब 12 सालों से जी रही गुमनाम जिंदगी
बड़े बजट की पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
पहली फिल्म बंद हुई तो इस एक्टर को लगा था तगड़ा झटका, मुंडवा लिया था सिर
IND vs BAN 2nd Test: होटल लौट गईं भारत-बांग्लादेश की टीमें, बारिश की वजह से दूसरे दिन नहीं शुरू हो सका खेल
होटल लौटी टीम इंडिया, बारिश की वजह से दूसरे दिन नहीं शुरू हो सका खेल
World Heart Day 2024: 30 साल की उम्र में दिल की बीमारियों का खतरा कितना, इसकी वजह क्या?
30 साल की उम्र में दिल की बीमारियों का खतरा कितना, इसकी वजह क्या?
नाम अपडेट होने के कितने दिन बाद घर पर डिलीवर होता है पैन कार्ड?
नाम अपडेट होने के कितने दिन बाद घर पर डिलीवर होता है पैन कार्ड?
Bhagat Singh Jayanti 2024: खून से सनी मिट्टी को घर पर क्यों रखते थे भगत सिंह? जो बन गई अंग्रेजों का काल
खून से सनी मिट्टी को घर पर क्यों रखते थे भगत सिंह? जो बन गई अंग्रेजों का काल
Embed widget