दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर पर CBI रेड, NHAI अधिकारी को रिश्वत देने से जुड़ा है मामला
CBI Raid In Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल में बड़े कारोबारी के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को छापा मारा. मामला नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी को रिश्वत देने से जुड़ा है.
CBI Raid In Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल में बड़े कारोबारी के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को छापा मारा. मामला नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी को रिश्वत देने से जुड़ा है. दिल्ली से गई सीबीआई (CBI) की टीम भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में स्थित दिलीप बिल्डकॉन पर कार्रवाई कर रही है. इस बारे में स्थानीय पुलिस और सीबीआई भोपाल के अफसरों को कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे आथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी को रिश्वत देने के मामले में पूछताछ करने सीबीआई की टीम भोपाल आई है. कार्रवाई गुपचुप तरीके से की जा रही है, ऐसे में औपचारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आ सका है.
20 लाख रुपये की रिश्वत देने का मामला
सीबीआई की यह कार्रवाई नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी को 20 लाख रुपये की रिश्वत देने का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एनएचएआई (NHAI) के अधिकारी को लेकर सीबीआई गुरुवार रात को भोपाल पहुंची थी. शुक्रवार की सुबह ही सीबीआई की टीम ने दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर में कार्रवाई शुरू कर दी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी को रिश्वत देने के मामले में दिल्ली में कार्रवाई हुई थी.
भोपाल मेट्रो का काम कर रही कंपनी
कई राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में काम करने वाली कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के पार्टन देवेंद्र जैन को पूछताछ के बाद सीबीआई ने हिरासत में लिया है. बता दें कि दिलीप बिल्डकॉन देश के कई राज्यों में हाईवे और मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है. भोपाल रेल मेट्रो का काम भी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी ही कर रही है.
ये भी पढ़ें-