(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Insurance Scam: सत्यपाल मलिक के करीबी के घर CBI का छापा, इंश्योरेंस स्कैम मामले में हो रही जांच
Jammu-Kashmir Insurance Scam: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की शिकायत पर दर्ज इंश्योरेंस घोटाला मामले में सीबीआई ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
Jammu-Kashmir Insurance Scam: सीबीआई जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के मीडिया सलाहकार रहे सुनक बाली के यहां छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी सत्यपाल की शिकायत पर दर्ज इंश्योरेंस घोटाला मामले में की जा रही है. कुछ दिनों पहले सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के भी बयान दर्ज किये थे.
यह मामला तब सामने आया था जब सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि उन्हें 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी.
अप्रैल में मलिक का लिया था बयान
इससे पहले अप्रैल में, केंद्रीय एजेंसी ने कथित बीमा घोटाला मामले में दिल्ली के आरके पुरम इलाके के सोम विहार स्थित आवास पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल से पूछताछ की थी. अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ करीब पांच घंटे तक चली थी. इस दौरान उनसे पिछले साल सीबीआई के पास दर्ज उनके बयानों में किए गए दावों के बारे में कई सवाल किए गए थे.
सात महीने में यह दूसरी बार था, जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने मलिक से पूछताछ की थी. हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि पूर्व राज्यपाल इस मामले में आरोपी या संदिग्ध नहीं हैं. सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर, बिहार, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे थे.
यह भी पढ़ें
Supreme Court: 'डर का माहौल न बनाएं', सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को लगाई फटकार, जानें क्या है पूरा मामला