नई दिल्ली: सीबीआई ने आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दिल्ली, पटना समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रताप के अलावा कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. लालू के ठिकानों पर छापेमारी के बाद राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मच गई है. आरजेडी जहां इसे केंद्र और बीजेपी की साजिश बता रही है वहीं बीजेपी आरजेडी के सभी आरोपों को इनकार कर रही है.


जानें किसने क्या कहा?


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव


सीबीआई की छापेमारी पर लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मोदी सरकार ने बदले की कार्रवाई की है. लालू ने कहा कि होटल आवंटन में कोई गड़बड़ी नहीं की गई. लालू का आरोप है कि उन्हें डराया जा रहा लेकिन वह डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की साजिश है और वह मोदी सरकार को हटा कर ही दम लेंगे.’’


आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा


छापेमारी के बाद आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने इसे मोदी सरकार की साजिश बताया है. उन्होंने कहा है, ‘आज भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन है, हम इसके आगे झुकने वाले नहीं हैं. हम कानूनी तौर पर और राजनीतिक रूप से लड़ाई जारी रखेंगे. केंद्र सरकार विपक्ष को साधने की कोशिश कर रही है. हम किसी से डरने वाले नहीं हैं.’’


बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी


बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा, ‘’2008 में नीतीश कुमार की पार्टी ने ये खुलासा किया था. आज 12 सालों के बाद इसे बदले की कार्रवाई बताई जा रही है. कोई चार लाख रुपये लगाकर अरबों रुपये की संपत्ति का मालिक बन सकता है तो इससे बड़ा बिजनेस क्या हो सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘’नीतीश को अब तेजस्वी और तेजप्रताप को ब्रखास्त कर देना चाहिए.’’


केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू


आरजेडी के आरोपों के बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, ‘’इस मामले पर सरकार और बीजेपी की लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीबीआई के छापों में कोई भूमिका नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘’सीबीआई अपना काम कर रही है और कानून में उसे मिले अधिकारों के अनुसार काम कर रही है.’’


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने छापेमारी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है, ‘’यह मामला साल 2004 का है. 13 सालों से इस पर चुप्पी को क्यों साध रखी थी. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद पिछले तीन सालों से बीजेपी क्यों चुप रही.

केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी


लालू यादव पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ‘’आप अपने आप को बड़ा नेता मानते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप कानून से ऊपर हैं.


यह भी पढें-


छापेमारी पर लालू ने कहा, 'BJP की साजिश है, मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन डरूंगा नहीं'


लालू के पटना-दिल्ली समेत 12 ठिकानों पर CBI का छापा, पत्नी-बेटे पर भी केस दर्ज


लालू के परिवार पर आफत, जानें बेटी-बेटा सहित किस पर क्या-क्या हैं आरोप?


CBI ने दर्ज की लालू-राबड़ी और तेजस्वी पर FIR, जानिए घोटाले की पूरी कहानी