नई दिल्ली: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने आज कुछ कथित कोयला तस्करों के परिसरों समेत तीन राज्यों में 40 स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि ये तलाशी मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल में हो रही हैं और उनका संबंध सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए एक नए मामले से है.
अधिकारियों के अनुसार तलाशी अभियान 40 स्थानों पर चल रहा है. एजेंसी कोयला के अवैध व्यापार और उसकी तस्करी में कथित रूप से शामिल लोगों के परिसरों पर छापे मार रही है.
दो दिन पहले सीबीआई ने गुरुवार को कुछ कस्टम अधिकारियों के खिलाफ चल रहे मामले में मुंबई, पुणे और दिल्ली के आठ स्थानों पर तलाशी ली था. जिन पर आयात नीति के उल्लंघन में सामानों की खरीद-फरोख्त का काम करने का आरोप है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी के दौरान 9 लाख रुपये नकद और कुछ गुप्त दस्तावेजों को बरामद किया.
ये भी पढ़ें-
Farmers Protest: किसान आंदोलन का तीसरा दिन- अपनी मांगों पर अड़े अन्नदाता, जानिए अबतक की बड़ी बातें
आप कब ले पाएंगे कोरोना वैक्सीन की डोज, तारीख से लेकर कीमत तक, ऐप देगा पूरी जानकारी