CBI Raids In Cyber Crime: सीबीआई ने मंगलवार (4 अक्टूबर) को देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी (CBI Raids) की है. इस दौरान 115 जगहों पर छापे मारे हैं. ये छापेमारी साइबर क्राइम को लेकर की गई है. सीबीआई (CBI) ने राज्यों की पुलिस की मदद से छापेमारी की है. दिल्ली (Delhi) में 5 जगहों पर छापेमारी की गई है. इसके अलावा अंडमान, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान में भी छापे मारे गए हैं.
इस कार्रवाई का नाम 'ऑपरेशन चक्र' रखा है. सीबीआई ने अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई), इंटरपोल, रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस और ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर इन स्थानों पर छापा मारा है.
16 आरोपी किए गिरफ्तार
सीबीआई की टीम ने देशभर में 87 जगहों पर छापा मारा है जबकि राज्य पुलिस ने अन्य जगहों पर तलाशी ली है. जिसमें 300 से अधिक संदिग्ध जांच के घेरे में रहे. इनमें से 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने कार्रवाई के बारे में अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को सूचित कर दिया है.
शुरूआती सूचना के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में चार, दिल्ली में पांच, चंडीगढ़ में तीन और पंजाब, कर्नाटक और असम में से प्रत्येक में दो स्थानों पर तलाशी ली गई है. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी यह अभियान चलाया जा रहा है.
फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश
पुणे और अहमदाबाद में दो फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Centre) का भंडाफोड़ किया गया है, जिन्होंने अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया था. राजस्थान में एक स्थान पर ली गई तलाशी में सीबीआई ने 1.8 करोड़ रुपये नकद और डेढ़ किलोग्राम सोना जब्त किया है.
ये भी पढ़ें-
हिज़बुल मुजाहिदीन का प्रमुख लॉन्चिंग कमांडर शौकत अहमद शेख आतंकवादी घोषित, जानिए कौन है ये