नई दिल्ली: सीबीआई ने एक निजी बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप के चलते आज एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के दिल्ली और देहरादून स्थित आवास पर छापेमारी की है. छापेमारी की इस कार्रवाई को एनडीटीवी ने बदले की कार्रवाई करार दिया है.


सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रूपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में रॉय और उनकी पत्नी राधिका और आरआरपीआर होल्डिंग्स के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि एजेंसी दिल्ली और देहरादून में चार ठिकानों पर तलाशी ले रही है.



छापेमारी के बाद एनडीटीवी ने अपने बयान में कहा है कि प्रणय रॉय को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. एनडीटीवी ने कहा कि यह सब बदले की कार्रवाई है.

 

 

एनडीटीवी ने एक बयान में कहा, ‘’झूठे और पुराने आधारहीन आरोपों को लेकर एनडीटीवी को परेशान किया जा रहा है. हम ऐसी कार्रवाई के दबाव में नहीं आएंगे जो लोकतंत्र और बोलने की आजादी के खिलाफ हैं. जो लोग संस्थानों को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं हम उन लोगों से लड़ेंगे और ऐसी ताकतों को परास्त करेंगे.’’